– आरपीएफ ने सुरक्षित यात्र के लिए चलाया जागरूकता अभियान
गया : छठ संपन्न होने के बाद लोगों का अपने कामकाज वाले स्थानों पर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार होने के बावजूद विभिन्न प्रदेशों की ओर जानेवाली ट्रेनों व जंकशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी.
बुकिंग काउंटर व आरक्षण काउंटर पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ की मदद लेनी पड़ी. इसके अलावा महिला बुकिंग काउंटर पर महिला यात्रियों की काफी भीड़ लगी रही. सामान्य टिकट वाले काउंटर पर लोगों को टिकट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी.
11 साधारण बुकिंग काउंटर में से एक ही महिला काउंटर रहने से महिला यात्रियों को टिकट लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पूछताछ काउंटर पर यात्रियों लंबी लाइन लगी रही. स्थिति यह थी यात्रियों को ट्रेनों से उतरने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी.
इस दौरान आरपीएफ ने सुरक्षित यात्र के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया. इसके अलावा सभी प्लेटफॉर्मो व ट्रेनों में आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने किया. छठ के कारण स्टेशन के प्लेटफॉर्मो पर भारी भीड़ थी, जिसके कारण लोगों को परेशानी भी हुई.