31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाष्टमी पर निकली शोभायात्राएं

गाेपाष्टमी पर निकली शाेभायात्राएंफाेटाे-गया. गाेपाष्टमी महाेत्सव पर गुरुवार की शाम स्टेशन राेड स्थित श्री मुरली मनाेहर ठाकुरबाड़ी व गयाद्दीन महाराज ठाकुरबाड़ी से शाेभायात्राएं निकाली गयीं. इसमें गाेरक्षा का संदेश देती झांकियां भी शामिल थीं. सुबह में गाे ध्वजारोहन व गाे पूजन किया गया. शाेभायात्राएं शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मानपुर के मुफस्सिल माेड़ […]

गाेपाष्टमी पर निकली शाेभायात्राएंफाेटाे-गया. गाेपाष्टमी महाेत्सव पर गुरुवार की शाम स्टेशन राेड स्थित श्री मुरली मनाेहर ठाकुरबाड़ी व गयाद्दीन महाराज ठाकुरबाड़ी से शाेभायात्राएं निकाली गयीं. इसमें गाेरक्षा का संदेश देती झांकियां भी शामिल थीं. सुबह में गाे ध्वजारोहन व गाे पूजन किया गया. शाेभायात्राएं शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मानपुर के मुफस्सिल माेड़ स्थित श्रीगया गाेशाला पहुंची. अक्षय नवमी आज, होगा गुप्त दान गया. अक्षय नवमी का त्याेहार शुक्रवार काे है. इस त्याेहार में श्रद्धालु आंवला के पेड़ के नीचे भतुआ (भुरा) में गुप्त दान कर ब्राह्मण काे देते हैं. ऐसी मान्यता है कि अक्षय नवमी काे किया गया दान का कभी क्षय नहीं हाेता. श्रद्धालु आंवला के पेड़ के नीचे पकवान भी बनाते हैं. ब्राह्मण से कथा सुन कर व दान देकर उन्हें भाेजन कराते हैं. फिर सभी लाेग उसी पेड़ के नीचे बैठ भाेजन करते हैं. इसमें आंवले की महत्ता हाेती है. यह त्याेहार पर्यावरण की रक्षा का भी संदेश देता है. आंवले की पूजा इसी उद्देश्य के साथ की जाती है. बाजार में गुरुवार काे भतुआ का रेट 30 से 50 रुपये पीस बिका. रविवार काे कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी यानी देवाेत्थान है. इस दिन ईख की महत्ता है. इसी दिन तुलसी विवाह भी हाेता है. तुलसी का मंडप ईख से ही छाया जाता है. बाजार में ईख प्रति पीस 20 से 30 रुपये में बिक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें