31 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपित माओवादी गिरफ्तार फोटो-सनत 1- गिरफ्तार नक्सली के साथ प्रेसवार्ता करते एएसपी नक्सल मनोज कुमार यादव, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रविरंजन व आइएएस रोशन कुशवाहा. भाकपा-माओवादी संगठन के आर्मी दस्ते का प्रमुख सह जोनल कमांडर है कृष्णा यादवकृष्णा यादव के विरुद्ध बिहार व झारखंड के थानों में 28 आपराधिक मामले दर्ज वरीय संवाददाता, गयाबिहार व झारखंड में 31 पुलिसकर्मियों की हत्या व गया के एसएसपी मनु महाराज की हत्या का फरमान जारी करने के आरोपित भाकपा-माओवादी संगठन के आर्मी दस्ते के प्रमुख सह जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ कौशल को गया जिले की पुलिस ने बुधवार को बाराचट्टी थाना क्षेत्र के देवनियां गांव से गिरफ्तार किया. कृष्णा यादव माअोवादी संगठन के स्पेशल कमेटी के शीर्षस्थ नेता संदीप यादव का सबसे विश्वसनीय सदस्य है. उसके विरुद्ध गया जिले के डुमरिया, आमस, बांकेबाजार, इमामगंज, रोशनगंज, बाराचट्टी, कोठी व डोभी, औरंगाबाद जिले के ढ़िबरा, मदनपुर, ओबरा, नवीनगर व देव, झारखंड के पलामू जिले के मनातू व नौडीहा, चतरा जिले के हंटरगंज व छतरपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार माओवादी को गुरुवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि कई राज्यों की पुलिस व खुफिया एजेंसियां माओवादी संदीप यादव को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही हैं. लेकिन, पहली दफा संदीप यादव का सबसे करीबी माओवादी सदस्य कृष्णा यादव उर्फ कौशल पुलिस के हत्थे चढ़ा है. अब तक की छानबीन में पता चला है कि कृष्णा के विरुद्ध बिहार व झारखंड के थानों में 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि कृष्णा यादव ने उनके अतिरिक्त पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा के कई वरीय अधिकारियों की हत्या करने का फरमान जारी किया था. साथ ही, हत्या के फरमान से संबंधित परचे गया व चतरा जिले के सीमावर्ती इलाकों में चिपकाये गये थे. अपराध की लंबी फेहरिस्त : एसएसपी के मुताबिक, कृष्णा के नेतृत्व में गत 24 फरवरी को डुमरिया थाना क्षेत्र के सलैया-ठकठकवा मोड़ के पास कोबरा की मिनी बस को बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दी गयी थी. इस हादसे में कोबरा के दो जवानों की मौत हो गयी थी, जबकि सात जवान घायल हो गये थे. वर्ष 2013 में चतरा-डोभी रोड में एंबुस लगा कर डोभी थाने की गश्ती जीप पर हमला कर सैप के दो जवानों की हत्या कर दी गयी थी. वर्ष 2012 में रोशनगंज थाने के पुलिस जीप को बारूदी सुरंग से उड़ा कर छह पुलिसकर्मियों व एक ग्रामीण की हत्या कर दी गयी थी. औरंगाबाद जिले के गोह थाने क्षेत्र स्थित एक कैंप पर हमला कर सैप के छह जवानों की हत्या व 32 अत्याधुनिक हथियार लूट लिये गये थे. जीटी रोड पर ट्रकों में अाग लगा कर एक ड्राइवर की हत्या कर दी गयी थी. हुआ था टंडवा नक्सलीकांड : झारखंड के बरही में थाने पर हमला कर तीन जवानों की हत्या कर दी गयी थी. औरंगाबाद जिले के टंडवा थाने की पुलिस जीप को बारूदी सुरंग से उड़ा कर थानाध्यक्ष सहित 11 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. वर्ष 2009 में सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर एक जवान की जान ले ली गयी थी. लातेहार के बरवाडीह में सीआरपीएफ के दल पर हमला कर एक जवान की हत्या कर दी गयी थी और मृत जवान के पेट में आइइडी लगा कर विस्फोट कर कई जवानों काे भी जख्मी कर दिया गया था. एक जनवरी 2014 को डुमरी जंगल में जनअदालत लगा कर किसान कमल व एक नवंबर को औरंगाबाद जिले के देव थाने के केताकी के रहनेवाले प्रेम भूइंया की अगवा कर हत्या कर दी गयी थी. एसएसपी ने बताया कि फरवरी 2014 में जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ कौशल के नेतृत्व में ही आमस थाने पर हमला किया गया था.
BREAKING NEWS
31 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपित माओवादी गिरफ्तार
31 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपित माओवादी गिरफ्तार फोटो-सनत 1- गिरफ्तार नक्सली के साथ प्रेसवार्ता करते एएसपी नक्सल मनोज कुमार यादव, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रविरंजन व आइएएस रोशन कुशवाहा. भाकपा-माओवादी संगठन के आर्मी दस्ते का प्रमुख सह जोनल कमांडर है कृष्णा यादवकृष्णा यादव के विरुद्ध बिहार व झारखंड के थानों में 28 आपराधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement