गया: मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कोसिला गांव में गाड़ी लगाने को लेकर हुए एक विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें तीन युवकों को चोटें आयी हैं.
इस दौरान गोलीबारी की भी सूचना है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस वहां पहुंची, मामले की छानबीन की. वैसे, गोलीबारी की घटना से इनकार करते हुए डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि विवाद गांव में एक गाड़ी लगाने को लेकर हुआ. इसी के परिणामस्वरूप मारपीट की घटना हो गयी.
तीन युवक घायल हो गये. घायल स्वयं इलाज के लिए अस्पताल चले गये. तीनों घायल युवक बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी के रिश्तेदार बताये गये हैं. उधर, घटनास्थल से लौटे मगध विश्वविद्यालय थाने के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश अरुण से बार-बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, पर उनका फोन केवल रिंग होता रहा. एक बार नहीं, कई-कई बार.