बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि मूर्ति की चोरी करने वाले गिरोह का पता चल चुका है. इससे पहले कि चोरों को मूर्ति के साथ पकड़ा जाता, चोरों ने मूर्ति को धान के खेत में फेंक दिया. गौरतलब है कि चोरों ने सरस्वती मंदिर में स्थापित मां सरस्वती की आदमकद मूर्ति को भी उखाड़ने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी.
इसके बाद बोधगया के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया था व चंदे के पैसे से सरस्वती मंदिर का जीर्णोंद्धार कार्य जारी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही मूर्ति चोर पुलिस के गिरफ्त में होगा.