31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंघल का निधन अपूरणीय क्षति : प्रेम कुमार

सिंघल का निधन अपूरणीय क्षति : प्रेम कुमारगया. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशाेक सिंघल का निधन का संघ परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्हाेंने संघ काे सजाया-संवारा था. स्वर्गीय सिंघल जैसे कुशल नेतृत्वकर्ता की कमी खलेगी. ये बातें माेबाइल फोन पर नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहीं. अशोक सिंघल के निधन […]

सिंघल का निधन अपूरणीय क्षति : प्रेम कुमारगया. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशाेक सिंघल का निधन का संघ परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्हाेंने संघ काे सजाया-संवारा था. स्वर्गीय सिंघल जैसे कुशल नेतृत्वकर्ता की कमी खलेगी. ये बातें माेबाइल फोन पर नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहीं. अशोक सिंघल के निधन पर शाेक जताते हुए विधायक ने कहा कि उनका अचानक चला जाना न सिर्फ संघ परिवार, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके दिये संदेश काे जान-समझ कर वैसा आचरण करने से हमें एक नयी ऊर्जा मिलेगी. सिंघल के निधन पर शोकसभाटिकारी. वश्वि हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंधल के निधन पर बुधवार को बहेलिया बिगहा न्यू बस स्टैंड के पास गणेश प्रसाद के आवास पर शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए, उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा. इस मौके पर शिवबलम मश्रि, राजीव कुमार सन्हिा, अरविंद कुमार गुप्ता, छोटू गुप्ता रणधीर कुमार, सत्येंद्र यादव, दीपक पाठक व उदय वश्विकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे. इधर बेनीपुर स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में भी अशोक सिंघल के निधन पर उनके समर्थकों ने दो मिनट का मौन रखा व उनके द्वारा किये कार्यों की सराहना की. इस मौके पर जवेद मश्रि, अनिल मश्रि, बलराम मश्रि व रामजी पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें