28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर स्वयंसेवी संगठनों ने बांटे पानी व चाय

छठ पर स्वयंसेवी संगठनों ने बांटे पानी व चाय संवाददाता, गयाछठ पर्व के मौके पर शहर के विभिन्न घाटों पर स्वयंसेवी संगठनों ने शिविर लगा कर चाय व पानी के वितरण समेत सूचना केंद्र बना कर श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाने में तत्पर दिखे. कई मुहल्ला समिति द्वारा साफ-सफाई व छठ व्रतियों के बीच प्रसाद का […]

छठ पर स्वयंसेवी संगठनों ने बांटे पानी व चाय संवाददाता, गयाछठ पर्व के मौके पर शहर के विभिन्न घाटों पर स्वयंसेवी संगठनों ने शिविर लगा कर चाय व पानी के वितरण समेत सूचना केंद्र बना कर श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाने में तत्पर दिखे. कई मुहल्ला समिति द्वारा साफ-सफाई व छठ व्रतियों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. विकास समिति रुक्मिणी तालाब द्वारा साफ-सफाई, रोशनी व सूचना केंद्र की व्यवस्था के अलावा प्रसाद, पेयजल व चाय का वितरण किया गया. इस मौके पर समिति के रंजीत कुमार, धर्मेंद्र सिंह, संदीप सिन्हा, अवध किशोर प्रसाद व पवन नारायण मौजूद थे. केंदुई सूर्य मंदिर घाट पर वार्ड नंबर 46 के पार्षद संतोष सिंह ने अपने स्तर से फल्गु नदी में 70 कुंड खुदवा कर छठ व्रतियों के लिए अर्घ देने का इंतजाम कराया. वहीं, इसी घाट पर विनोद सिंह मुखिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं व छठ व्रतियों के लिए चाय व पानी का इंतजाम किया गया था. ओंकार फाउंडेशन व महाराणा विचार मंच द्वारा छठव्रतियों में प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर ओंकार फाउंडेशन के संस्थापक कुमार ओंकार शक्ति, युवा समाजसेवी शुभम गुप्ता, रचित भारद्वाज व व्रिज्वल सतार समेत महाराणा विचार मंच के कार्यकारिणी सदस्य रामछबिला सिंह, दिलीप सिंह, संजय सिंह, राकेश रंजन सिंह, अमरेश सिंह, सुधीर सिंह, राहुल कुमार सिंह, अजय सिंह, नीरज सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रो मुनिकिशोर सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, एसडी सिंह, रणधीर कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, लखन सिंह व संजय उर्फ नौकरकामा ने योगदान दिया. स्पार्टन क्लब, खरखुरा-बैरागी के सदस्यों द्वारा पानी की बोतल का वितरण किया गया. इस मौके पर क्लब के सन्नी कुमार, राम कुमार, देव कुमार, सुबोध कुमार, संटू कुमार व मंटू कुमार सक्रिय रहे. उधर, लखीबाग के नदी घाटों पर शारदा शिवम कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से छठ व्रतियों में पानी की बोतलें बांटी गयीं. इस दौरान संजय कुमार व नीरज कुमार समेत कंपनी से जुड़े कई लोग छठ व्रतियों का सहयोग कर रहे थे. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के महानगर इकाई द्वारा सूर्य कुंड व पितामहेश्वर घाट पर सूचना शिविर लगा कर परिवार से बिछड़े बच्चे को मिलाया गया. इस मौके पर मणि बारीक, अनिल स्वामी, ओम प्रकाश सिंह, मनीष बिठ्ठल, प्रकाश कुमार गुप्ता, विश्वजीत चक्रवर्ती, चंदन भदानी, नितिन उपाध्याय, अमित कुमार, बबलू बारीक, अजय राजू, दिनेश गांधी, आनंद कुमार व राजकुमार बारीक उपस्थित रहे. यह जानकारी बजरंग दल के महानगर प्रमुख शशिकांत मिश्र ने दी. ब्राह्मण जागृति मंच द्वारा शिविर लगा कर छठ व्रतियों के लिए नि:शुल्क चाय व पानी की व्यवस्था की गयी थी. इस मौके पर विष्णु हरि उपाध्याय, अरुण कुमार मिश्र, अजय कुमार उपाध्याय, अरविंद कुमार, अमित कुमार, रामानंद मिश्र, श्यामाचरण द्विवेदी, रोहित, सुमित, गौरव, सौरव, दिवाकर व प्रेम कुमार शिविर संचालन में योगदान दिया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ब्रह्माकुमारी संस्थान के नूर कंपाउंड केंद्र में छठ पर्व के मौके पर आयोजित समारोह में संचालिका ब्रह्माकुमारी शीला बहन ने कहा कि छठ पर्व के दौरान शारीरिक व खान-पान की स्वच्छता से सूर्य की गरमी दूर होती है. पर्व के दौरान मानव का शरीर शुद्ध हो जाता है. केंद्र की तरफ से सूर्यकुंड पर आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी लगायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें