31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्स पूरा होने पर संकट

कोर्स पूरा होने पर संकटफोटो: 1. फाइल से गया कॉलेज का, 2. सनत 99, डॉ रामविलास सिंह, महासचिव, शिक्षक संघ गया कॉलेज.शिक्षा. गया कॉलेज में लगातार बंदी के कारण छात्रों की बढ़ी परेशानी गया कॉलेज में स्नातक के विभिन्न सत्रों में भी पढ़ाई न के बराबरसत्र के तीन महीने बीत जाने के बाद भी पीजी […]

कोर्स पूरा होने पर संकटफोटो: 1. फाइल से गया कॉलेज का, 2. सनत 99, डॉ रामविलास सिंह, महासचिव, शिक्षक संघ गया कॉलेज.शिक्षा. गया कॉलेज में लगातार बंदी के कारण छात्रों की बढ़ी परेशानी गया कॉलेज में स्नातक के विभिन्न सत्रों में भी पढ़ाई न के बराबरसत्र के तीन महीने बीत जाने के बाद भी पीजी में नामांकन पूरी नहींसंवाददाता, गयासत्र शुरू होने के तीन माह गुजर जाने के बाद भी गया कॉलेज में पीजी के विभिन्न विषयों की नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है. वहीं, स्नातक पार्ट वन का क्लास मात्र 20 दिन ही चल पाया है. इसका मुख्य कारण है कि स्नातक फाइनल ईयर का रिजल्ट ही इस बार मगध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा देर से प्रकाशित किया गया. इसके बाद कॉलेज को विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहीत कर लिया गया. इस दौरान दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ व अन्य पर्व-त्योहारों के कारण कॉलेज में छुट्टी रही. जानकारी के अनुसार, गया कॉलेज में पीजी के विभिन्न विषयों में लगभग 75 फीसदी ही नामांकन हो सका है. कई विभागों में दूसरी व तीसरी मेधा सूची भी जारी नहीं की गयी है. उधर, स्नातक प्रथम वर्ष के सभी विषयों का क्लास महज 20 दिन ही चल पाया है और विद्यार्थियों का पंजीयन भी किया जा चुका है. इंटर का भी क्लास इतना नहीं हो सका है कि समय पर कोर्स पूरा किया जा सके. स्नातक पार्ट-टू का क्लास अभी तक शुरू भी नहीं हो सका है. एक तो पहले से सेशन लेट चल रहे है, वहीं काफी दिनों से कॉलेज बंद होने के कारण पढ़ाई नहीं होना एक गंभीर मामला है. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्राइवेट कोचिंग का सहारा लेना होगा, क्योंकि 25 दिसंबर से सभी कॉलेज बंद होंगे. उसके बाद फरवरी में इंटर व मैट्रिक परीक्षा के सेंटर के कारण कॉलेजों में पढ़ाई बाधित रहेगी. कॉलेजों में बंदी के कारण कोर्स पूरा होने पर संकट है.कोर्स पूरा कराने का होगा प्रयास बंदी के कारण गया कॉलेज में पढ़ाई प्रभावित हुई है. विभागाध्यक्ष स्तर पर कोर्स पूरी कराने के लिए कॉलेज खुलने के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा. हालांकि, समय के अभाव को देखते हुए यह कार्य मुश्किल लग रहा है. फिर भी विद्यार्थियों की क्षतिपूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.डॉ रामविलास सिंह, महासचिव, शिक्षक संघ गया कॉलेज\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें