लोगों में बांटे गये कंबल व च्वयनप्राश फतेहपुर. छठ के अवसर पर वात्सल्य सेवागण संस्स्था के सदस्यों द्वारा 40 लोगों में बुधवार को कंबल व च्वयनप्राश का वितरण किया गया. संस्था के सदस्य अविनाश पांडेय व शंभु कुमार ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के युवकों द्वारा पिछले वर्ष इस संस्था का गठन किया गया था. संस्था के सदस्यों द्वारा हर साल चंदा कर गरीबों व वृद्धों में सामान का वितरण किया जाता है. इस मौके पर संस्था के पंकज कुमार, प्रमोद कुमार व अशोक पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे.मारपीट में घटना में एक महिला घायलफतेहपुर. मतासो पंचायत के खरहरा गांव में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला का इलाज फतेहपुर पीएचसी में किया गया. महिला ने गांव के ही तीन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष लालमणि दूबे ने बताया कि अपने आवेदन में महिला ने कहा है कि खेल-खेल में उसका बच्चा गांव के ही एक अन्य बच्चे से झगड़ा करने लगा. इसकी सूचना महिला ने दूसरे बच्चे के परिवार को दी. इसी बात को लेकर उस बच्चे के परिजनों ने पत्थर से वार कर महिला काे घायल कर दिया. मामले की छानबीन की जा रही है. घर में घुस कर हजारों की चोरी फतेहपुर. फतेहपुर महुरटोला में मंगलवार की रात चोरों ने जगत पांडेय के घर में धावा बोल कर हजारों का सामान चुरा लिया. पीड़ित जगत पांडेय ने बताया कि उनका परिवार नागपुर में रहता है. छठ पूजा के कारण वह घर में नहीं थे. बुधवार को जब वे लौटे, तो घर में रखे कांसा व पीतल के बरतन, ट्रंक, बक्सा व कपड़े सहित कई सामान गायब थे. थानाध्यक्ष लालमणि दूबे ने बताया कि थाने में चोरी की शिकायत नहीं आयी है.
लोगों में बांटे गये कंबल व च्वयनप्राश
लोगों में बांटे गये कंबल व च्वयनप्राश फतेहपुर. छठ के अवसर पर वात्सल्य सेवागण संस्स्था के सदस्यों द्वारा 40 लोगों में बुधवार को कंबल व च्वयनप्राश का वितरण किया गया. संस्था के सदस्य अविनाश पांडेय व शंभु कुमार ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के युवकों द्वारा पिछले वर्ष इस संस्था का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement