गया: महापर्व छठ के खरना के दिन लोगों ने जम कर फलों की खरीदारी की. केदारनाथ मार्केट में खरीदारों की काफी भीड़ रही. अपने-अपने बजट के हिसाब लोगों ने देर शाम तक फलों की खरीदारी की. घौद (केला), सेब, संतरा व ईख की सबसे अधिक बिक्री हुई. विक्रेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 27 लाख रुपये के घौद की बिक्री हुई.
फलों के थोक विक्रेता असलम ने बताया कि शहर में करीब 15 हजार घौद की बिक्री हुई है. केले के भाव में कभी उतार-चढ़ाव आया.
शुक्रवार की सुबह-सुबह थोक में 30 से 120 रुपये घौद (ज्यादा पके हुए) बिके. इसके बाद दोपहर में 140 से 200 रुपये घौद, तो देर शाम तक 200-300 रुपये घौद की बिक्री हुई. इसके अलावा संतरा (उत्तम) 400-500 रुपये पेटी के हिसाब से बिके.