गया: छठ में शहर के घाटों पर बढ़ती भीड़ के भार को घटाने के लिए इस बार निगम ने दो नये घाट तैयार किये हैं. इस बार श्रद्धालु रामशिला घाट व बिंदेश्वरी घाट पर भी अर्घ दे सकेंगे. यहां भी अन्य घाटों की तरह सफाई व रोशनी की व्यवस्था की गयी है.
मेयर विभा देवी ने बताया कि रामशिला घाट पर अर्घ देने के लिए तैयार कर दिया गया है. यहां पार्किग की भी विशेष व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि इस घाट को पिछले वर्ष से ही चालू कर दिया गया था. लेकिन, उस वक्त पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पायी थी. इस बार घाट सभी व्यवस्थाएं कर दी गयी हैं. यह घाट भी केंदुई की तरह शहर के बाहर है. ऐसे में यहां भी श्रद्धालुओं को शुद्ध पानी मिल सकेगा. खास बात यह कि यहां भी केंदुई की तरह नदी में नाली के पानी का बहाव नहीं है.
वर्षो बाद बिंदेश्वरी घाट भी हो गया छठ के लिए तैयार निगम ने इस बार बिंदेश्वरी घाट को भी तैयार कर दिया है. वर्षो से शहर के कचरों का डंपिंग जोन बने इस घाट से कचरा हटा दिया गया है. सफाई भी कर दी गयी है. किरानी घाट पेट्रोल पंप के पीछे स्थित यह घाट भी काफी पुराना है. लेकिन, प्रशासनिक अनदेखी की वजह से यह अपना अस्तित्व खो चुका था.
कई वर्षो से यहां लगातार कूड़ा फेंका जा रहा था. प्रशासन की ओर से साफ-सफाई का काम भी बंद था. इस बार मेयर विभा देवी व नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर ने इस घाट की साफ-सफाई करा कर इसे पूरी तरह से तैयार कर दिया है. मेयर विभा देवी ने बताया कि इस घाट के विषय में पिछले साल छठ के दौरान ही जानकारी मिली थी. लेकिन, वक्त नहीं रहने की वजह से काम नहीं हो पाया था. उन्होंने बताया कि छठ के बाद इन दोनों घाटों पर काम जारी रहेगा. अगले साल तक दोनों स्थानों और भी बेहतर व्यवस्था कर दी जायेगी.