गया: अपनी नानी के मार्गदर्शन में आइएएस बनने की चाह ने पीयूष को छठ करने के लिए प्रेरित किया है. धनबाद स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, बरौरा की कक्षा दो का छात्र पीयूष पिछले दो वर्षो से छठ व्रत कर रहा है.
यह उसका तीसरा छठ व्रत है. वह पिछले तीन वर्षो से अपने माता-पिता के साथ गया आकर नाना-नानी के घर पर छठ व्रत करता है. गेवाल बिगहा पइन के पास उसके नाना परमेश्वर प्रसाद का घर है. पीयूष पूरी श्रद्धा से व्रत करने में जुटा है. उसने बताया कि उसकी इच्छा है कि वह आइएएस अधिकारी बने. उसकी मनोकामना पूर्ण होने में ईश्वर की कृपा उस पर बनी रहे, इसके लिए वह पिछले तीन वर्षो से व्रत कर रहा है.
पीयूष ने बताया कि उसकी नानी हर साल छठ व्रत करती हैं. नानी से ही उसे व्रत करने की प्रेरणा मिली. पीयूष के इस भक्ति भाव से उसके पिता रामू प्रसाद, मां अलका रानी, नाना परमेश्वर प्रसाद व परिवार के अन्य सदस्य सभी काफी खुश हैं.