गांवों से लेकर शहर तक भक्तिमय माहौलनहाय-खाय के साथ चार दिनी छठ पूजा शुरू फ्लैग घाटाें की साफ-सफाई अंतिम चरण में शहर में कई जगह लगीं पूजा सामग्री की दुकानें फोटो- रोहित कुमार 1 से 10 तक फोटो है.संवाददाता, गयासूर्य उपासना का महापर्व छठ का चार दिनी अनुष्ठान रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. गांवों से लेकर शहर तक का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. घाटों की साफ-सफाई से लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. इसके लिए बाजार भी तैयार हैं. फल, पूजा सामग्री, सूप, दउरा, खचियां व चूल्हा आदि का बाजार गरम है. केपी रोड, चौक-सर्राफा, जीबी रोड, केदारनाथ मार्केट, गोदाम सहित अन्य जगहों पर छठ पूजा में इस्तेमाल होनेवाली सामग्री की दुकानें सज कर तैयार हैं. गेंहू पीसनेवालों ने भी विशेष इंतजाम कर साफ-सफाई से पूजा के लिए गेंहू पीस रहे हैं. सूती साड़ी की मांग बढ़ीविनायक साड़ी व्यवसायी सोनू जैन, विशाल जैन, साड़ी शो-रूम से अमित कुमार व संतोष कुमार ने बताया कि सामान्य दिनों में भी सूती साड़ी की बिक्री होती है, लेिकन छठ को लेकर इसकी मांग और बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि पिछले साल शहर में करीब 70 लाख का बिजनेस हुआ था, उम्मीद है कि इस बार 70 लाख का आंकड़ा पार कर जाये. व्यवसायियों ने बताया कि एक सूती साड़ी 300 से लेकर 1000 हजार रुपये तक में उपलब्ध है.कई जगहों पर बैठायी जायेंगी मूर्तियां छठ पर्व को लेकर सूर्य भगवान की प्रतिमाएं बनाने में मूर्तिकार व्यस्त हैं. कई जगहों पर पंडाल बनाने का काम जारी है. किरण सिनेमा, महादेव घाट, पितामहेश्वर, माड़नपुर, बाइपास व अन्य इलाकों में सूर्य की प्रतिमाएं बैठायी जायेंगी.आम की लकड़ी का बढ़ी डिमांडछठ पूजा में पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है. पूजा-पाठ में प्रसाद बनाने के लिए आम की लकड़ी की डिमांड बढ़ जाती है. शहर के लोग बाजारों में ही आम की लकड़ी खरीदते हैं. शहर में गोदाम, चौक-सर्राफा, राजेंद्र आश्रम, माड़नपुर, बाइपास व अन्य जगहों पर रोड के किनारे दुकान लगा कर आम की लकड़ी बेची जा रही है. रविवार को आम की लकड़ी का भाव 25 से 30 रुपये प्रति किलो था. पिछले साल से ज्यादा होगा बिजनेस नारियल व्यवसायी विवेक कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, टुटू कुमार व अन्य ने बताया कि पिछले साल लगभग 15 लाख का नारियल का बिजनेस किया गया था. इस बार ज्यादा की उम्मीद है. व्यवसायियों ने इस बार लगभग 20 लाख के व्यवसाय की उम्मीद जतायी है. उनका कहना है कि जलदार नारियल केरल व आंध्र प्रदेश से मंगाये जाते हैं. केले के लिए सुबह से लग रही लाइनकेदारनाथ मार्केट, गोदाम, माड़नपुर व बाइपास पर फल व पूजा सामग्री की दुकानें लगी हैं. फल व्यवसायी उदय कुमार, अजीत कुमार, राजू कुमार व अन्य दुकानदारों ने बताया कि फलों में सेव, केला व ईख की बिक्री में तेजी आयी है. केला के लिए लोग सुबह से लाइन में लग रहे हैं. बुलियन एसोसिएशन करेगा पीतल का सूप व फलों का वितरणबुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि 301 लोगों के बीच पीतल के सूप व फलों का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी लोगों के बीच फलों व सूपों का वितरण किया गया था. एक नजर रेट पर-घी 120 से 420 रुपये किलोअरवा चावल का आटा 28-32 रुपये किलोगेहूं का आटा 30-32 रुपये किलोमिट्टी का चूल्हा 45 से 50 रुपये में दो पीसछोटा खचिया 40-50 रुपये पीसबड़ा खचिया 50-55 रुपये पीसछोटा दाउरा 100 से 110 रुपये पीसबड़ा दाउरा 150 से 200 रुपये पीससूप 40-60 रुपये में दो पीसढकने का सामान 30 रुपये पीससेव 60 से 100 रुपये किलोकेला 200 से 600 रुपये घौंदमीठा नींबू 20 से 40 रुपये पीससंतरा 20 से 40 रुपये किलोनाशपाती 100 से 120 रुपये किलोअंगूर 160 से 180 रुपये किलोनारियल 15-20 रुपये प्रति पीस ईख 20 से 30 रुपये पीस (रविवार का बाजार भाव)
BREAKING NEWS
गांवों से लेकर शहर तक भक्तिमय माहौल
गांवों से लेकर शहर तक भक्तिमय माहौलनहाय-खाय के साथ चार दिनी छठ पूजा शुरू फ्लैग घाटाें की साफ-सफाई अंतिम चरण में शहर में कई जगह लगीं पूजा सामग्री की दुकानें फोटो- रोहित कुमार 1 से 10 तक फोटो है.संवाददाता, गयासूर्य उपासना का महापर्व छठ का चार दिनी अनुष्ठान रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement