युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष को पद से हटाने का निर्णयपार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोपसंवाददाता,बोधगयायुवा राजद के जिलाध्यक्ष विजय कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना यादव को उपाध्यक्ष के पद से हटाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मुन्ना यादव ने बोधगया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में काम किया था. इसके कारण मुन्ना यादव को मौखिक रूप से उपाध्यक्ष के पद से हटाये जाने की सूचना दे दी गयी थी. हालांकि, इसका नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. इससे सभी पदाधिकारियों को सूचित कर दिया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने मुन्ना यादव पर एक युवती से छेड़छाड़ के लगे आरोप पर भी आश्चर्य जताया है, इसकी निंदा भी की है. उल्लेखनीय है कि मोचारिम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहे भोलाबिगहा के मुन्ना यादव पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में मगध विश्वविद्यालय थाने में शनिवार को एफआइआर भी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष को पद से हटाने का नर्णिय
युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष को पद से हटाने का निर्णयपार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोपसंवाददाता,बोधगयायुवा राजद के जिलाध्यक्ष विजय कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना यादव को उपाध्यक्ष के पद से हटाने का निर्णय लिया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement