चार दिन तक होगी सूर्योपासनाफाेटाे-छठ. खरीदारी के लिए बाजार में रही भीड़, नहाय-खाय आजसूप, दउरा, नारियल व पूजन सामग्री समेत फल व सब्जी की खूब हुई बिक्रीमुख्य संवाददाता, गयाचार दिवसीय कार्तिक छठ व्रत की शुरुआत रविवार काे नहाय-खाय के साथ होगी. साेमवार काे खरना (लाेहंडा), मंगलवार को शाम का व बुधवार काे सुबह का अर्घदान के साथ छठ पर्व समाप्त हाेगा. रविवार को नहाय-खाय के दौरान छठ व्रती स्नान व सूर्य नमस्कार कर अरवा चावल का भात, चने की दाल, लाैकी की सब्जी, साग, अगस्त के फूल का बचका (पकाैड़ी) व चटनी प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे. प्रसाद बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हों व आम की लकड़ियों का प्रयोग होता है. दूसरे दिन लाेहंडा को शाम में स्नान कर छठ व्रती मिट्टी की हांडी में खीर, पूड़ी व पिट्ठा बनाते हैं और पूजा के बाद भगवान काे भाेग लगाते हैं. इसके बाद खुद प्रसाद ग्रहण करते हैं और बाद में प्रसाद अन्य लाेगाें के बीच बांटते हैं. इसके बाद उनका निर्जला उपवास शुरू हाे जाता है, जाे सुबह के अर्घदान के बाद टूटता है. इधर, छठ व्रत काे लेकर बाजार में जम कर खरीदारी हाे रही है. सूप, दउरा, नारियल व पूजन सामग्री समेत फल व सब्जी की खूब खरीदारी हुई. नहाय-खाय को लेकर लाैकी व साग की कीमतें बढ़ी हुई थीं. बांस के सूप के बीच कई लोग पीत्तल के सूप भी खरीदते देखे गये. छठ की खरीदारी के कारण जीपी राेड, केपी राेड, धामीटाेला, चांदचाैरा व केदारनाथ मार्केट आदि जगहाें पर सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही.
BREAKING NEWS
चार दिन तक होगी सूर्योपासना
चार दिन तक होगी सूर्योपासनाफाेटाे-छठ. खरीदारी के लिए बाजार में रही भीड़, नहाय-खाय आजसूप, दउरा, नारियल व पूजन सामग्री समेत फल व सब्जी की खूब हुई बिक्रीमुख्य संवाददाता, गयाचार दिवसीय कार्तिक छठ व्रत की शुरुआत रविवार काे नहाय-खाय के साथ होगी. साेमवार काे खरना (लाेहंडा), मंगलवार को शाम का व बुधवार काे सुबह का अर्घदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement