28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की योजनाओं के टेंडर की तैयारी

करोड़ों की योजनाओं के टेंडर की तैयारीविकास. आचार संहिता खत्म होने के बाद काम में आयेगी तेजीअधिकतर योजनाएं एक करोड़ से अधिक कीनगर आयुक्त का डिजिटल हस्ताक्षर भी तैयारयोजनाओं में अधिकतर पुरानीसंवाददाता, गयाचुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद नगर निगम लंबित कई योजनाओं के टेंडर की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, अधिकतर योजनाएं […]

करोड़ों की योजनाओं के टेंडर की तैयारीविकास. आचार संहिता खत्म होने के बाद काम में आयेगी तेजीअधिकतर योजनाएं एक करोड़ से अधिक कीनगर आयुक्त का डिजिटल हस्ताक्षर भी तैयारयोजनाओं में अधिकतर पुरानीसंवाददाता, गयाचुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद नगर निगम लंबित कई योजनाओं के टेंडर की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, अधिकतर योजनाएं एक करोड़ से अधिक की हैं, इसके लिए जरूरी नगर आयुक्त का डिजिटल हस्ताक्षर भी तैयार हो चुका है. दिसंबर में इन सभी योजनाओं की टेंडर प्रकिया शुरू हो जायेगी. इनमें कुछ योजनाएं बहुत पुरानी हैं, जो एक बार टेंडर प्रक्रिया में जा भी चुकी हैं, लेकिन पूरा नहीं हो सकीं. इसी बीच विधानसभा चुनाव के कारण दोबारा प्रक्रिया नहीं की जा सकी. उम्मीद जतायी जा रही है, दिसंबर के अंत तक अधिकतर योजनाओं का टेंडर हो जायेगा. अगले साल शुरुआती महीनों में ही काम शुरू हो जायेगा.कौन-कौन सी हैं योजनाएंप्रस्तावित बड़ी योजनाओं में श्मशान घाट व मनसरवा नाले का निर्माण शामिल है. एक करोड़ 21 लाख की इस योजना में श्मशान घाट में शेड के अलावा घाट पर बह रहे मनसरवा नाले के पानी को रोकने के लिए ड्रेन का भी निर्माण होना है. इसके अलावा 43 लाख की लागत से गांधी मैदान रेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार की भी योजना है. दिग्घी तालाब के सौंदर्यीकरण की भी एक योजना पाइपलाइन में है. एक करोड़ की इस योजना में तालाब की घेराबंदी के अलावा बोटिंग की व्यवस्था भी शामिल है.कई बड़े नालों की होगी मरम्मतशहर के कई बड़े नालों की मरम्मत की योजना भी तैयार है. पहले भी टेंडर प्रक्रिया हुई थी, लेकिन पूरी नहीं हो सकी. इनमें कुजापी नाले के लिए तीन करोड़ छह लाख, बॉटम नाले के लिए एक करोड़, नादरागंज नाले के लिए दो करोड़ की योजना बनी है. दिसंबर में ये सभी योजनाएं टेंडर में जा सकती हैं.सफाई उपकरणों की भी होगी खरीदजल्द ही शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निगम उपकरणों की खरीद करेगा. इनमें 40 टाटा एस गाड़ी आॅर्डर कर दी गयी है. इसके अलावा 250 डस्टबीन, 10 ट्रैक्टर, दो मिनी लोडर भी खरीदने की प्लानिंग है. गौरतलब है नगर विकास विभाग ने राज्य के सभी नगर निकायों को सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए अनुदान दिया है. इसी के तहत गया नगर निगम को सवा चार करोड़ रुपये दिये गये हैं.दिसंबर तक सभी प्रोजेक्ट का टेंडर ड्रेन व रोड मिला कर लगभग 10 करोड़ की योजना आचार संहिता की वजह से पेंडिग है. शनिवार को तमाम जूनियर इंजीनियरों के साथ बैठक कर सभी प्रोजेक्ट की जानकारी ली गयी है. इसके अलावा कई सफाई उपकरणों की भी खरीद होनी है. दिसंबर में सभी प्रोजेक्ट का टेंडर कर दिया जायेगा. विजय कुमार, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें