444100 हेक्टेयर में रबी लगाने का लक्ष्य आयुक्त कार्यालय में कृषि विभाग की कार्यशाला आयोजितगेहूं, राई, मक्का व मसूर की बुआई के बारे में दी गयी जानकारी फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाआयुक्त कार्यालय के सभागार में शनिवार काे कृषि विभाग की प्रमंडलीय कार्यशाला हुई. इसमें पटना से पाैधा संरक्षण विभाग के संयुक्त कृषि निदेशक प्रभात कुमार व संयुक्त कृषि निदेशक, मगध संजय कुमार ने प्रमंडल के सभी जिला कृषि पदाधिकारी, आत्मा के परियाेजना निदेशक व उपनिदेशक, जिला पाैधा संरक्षण पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, अनुमंडल व प्रखंड कृषि पदाधिकारियाें काे संबाेधित किया. इस माैके पर आयुक्त के सचिव राजेश श्रीवास्तव भी माैजूद थे.कार्यशाला में रबी फसलाें में गेहूं, राई, मक्का, मसूर आदि की खेती के बारे में जानकारी दी गयी. रबी फसल में कीट व्याधि व उससे बचाव की ट्रेनिंग दी गयी. पैकेज प्रणाली की जानकारी दी गयी. इसमें एक फसल में दूसरे व तीसरे फसल का लाभ किसान कैसे ले सकते हैं, ताकि दूसरे फसल काे नुकसान न हाे, इस बारे में भी बताया गया. रबी की फसल जीराे टिलेज मशीन से करने पर बल दिया गया आैर अधिकारियाें से कहा गया कि किसानाें काे इससे खेती के लिए प्राेत्साहित करें, ताकि पैदावार अधिक हाे सके. संयुक्त कृषि निदेशक, मगध, संजय कुमार ने बताया कि मगध में रबी फसल के कुल आच्छादन (बुआई) व उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस बार 4,44,100 हेक्टेयर भूमि पर रबी फसल की बुआई व 11,24,536 मीटरिक टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.रबी फसल का राेड प्लान बनाया गया. मगध प्रमंडल के पांचाें जिलाें में जहां गेहूं 2,47,000 हेक्टेयर भूमि पर लगाने का लक्ष्य रखा गया है, वहीं इसके उत्पादन का लक्ष्य 8,30,988 मीटरिक टन रखा गया है. इसी तरह रबी मक्का का 95,000 हेक्टेयर में आच्छादन व 43,720 मीटरिक टन उत्पादन, मक्का गरमा काे 4,400 हेक्टेयर में आच्छादन व 22,000 मीटरिक टन उत्पादन, जई(जाै) 7,000 हेक्टेयर भूमि पर आच्छादन व 97,710 मीटरिक टन उत्पादन, दलहन 1,74,100 हेक्टेयर भूमि पर आच्छादन व 2,14,867 मीटरिक टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा तेलहन में 20,625 हेक्टेयर भूमि पर आच्छादन व 31,898 मीटरिक टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि गया जिले में 75,000 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया.
BREAKING NEWS
444100 हेक्टेयर में रबी लगाने का लक्ष्य
444100 हेक्टेयर में रबी लगाने का लक्ष्य आयुक्त कार्यालय में कृषि विभाग की कार्यशाला आयोजितगेहूं, राई, मक्का व मसूर की बुआई के बारे में दी गयी जानकारी फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाआयुक्त कार्यालय के सभागार में शनिवार काे कृषि विभाग की प्रमंडलीय कार्यशाला हुई. इसमें पटना से पाैधा संरक्षण विभाग के संयुक्त कृषि निदेशक प्रभात कुमार व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement