छठ के लिए तैयार हो रहा जिंदापुर तालाबफोटो- बोधगया 01- जिंदापुर तालाब में मूर्ति विसर्जन के दौरान कचरे की सफाई कराते एमयू थानाध्यक्ष.आसपास के गांवों व गया-बोधगया से करीब 30 हजार श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीदतालाब के किनारे साफ-सफाई के साथ ही बिजली व सुरक्षा के होंगे मुकम्मल इंतजामसंवाददाता, बोधगयागया-डोभी रोड में जिंदापुर तालाब में छठ पूजा के दौरान जुटनेवाले हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर काम शुरू कर दिया गया है. इस कड़ी में शनिवार को तालाब में हुए मूर्ति विसर्जन के कचरे को साफ करने का काम शुरू कर दिया गया है. मगध विश्वविद्यालय के थानाध्यक्ष खुद इसकी निगरानी में जुटे हैं व तालाब पर पूजा के दौरान (अर्घदान आदि) साफ-सफाई, बिजली की व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर आसपास के गांवों के लोगों की 25 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. कमेटी के सदस्य मनोज कुमार, अशोक सिंह, धर्मेंद्र कुमार, उमेश यादव व अन्य तालाब के किनारों को चकाचक करने में जुटे हैं. शनिवार को थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने भी साफ-सफाई व पार्किंग आदि कार्यों का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिंदापुर तालाब में आसपास के कई गांवों के साथ ही गया व बोधगया से भी छठव्रती आते हैं. उन्होंने बताया कि करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. नदी में पानी नहीं होने के कारण इस वर्ष भीड़ बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए यहां बैरिकेडिंग के साथ ही बिजली व सुरक्षा का मुकम्मल इंतजाम किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि तालाब से अलग गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. तालाब के समीप भगवान सूर्य की प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी व छठव्रतियों के लिए चाय की व्यवस्था भी रहेगी. थानाध्यक्ष ने निरंजना नदी में खजबती घाट का भी जायजा लिया.
BREAKING NEWS
छठ के लिए तैयार हो रहा जिंदापुर तालाब
छठ के लिए तैयार हो रहा जिंदापुर तालाबफोटो- बोधगया 01- जिंदापुर तालाब में मूर्ति विसर्जन के दौरान कचरे की सफाई कराते एमयू थानाध्यक्ष.आसपास के गांवों व गया-बोधगया से करीब 30 हजार श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीदतालाब के किनारे साफ-सफाई के साथ ही बिजली व सुरक्षा के होंगे मुकम्मल इंतजामसंवाददाता, बोधगयागया-डोभी रोड में जिंदापुर तालाब में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement