22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा हमले में घायल छोटू पासवान पटना रेफर

जानलेवा हमले में घायल छोटू पासवान पटना रेफर वरीय संवाददाता, गयाडेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी-बम स्थान के पास गुरुवार की रात हुए जानलेवा हमले में घायल छोटू पासवान को मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. शुक्रवार की रात तक छाेटू का हालत नाजुक बनी हुई थी. इधर, छोटू पासवान […]

जानलेवा हमले में घायल छोटू पासवान पटना रेफर वरीय संवाददाता, गयाडेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी-बम स्थान के पास गुरुवार की रात हुए जानलेवा हमले में घायल छोटू पासवान को मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. शुक्रवार की रात तक छाेटू का हालत नाजुक बनी हुई थी. इधर, छोटू पासवान की पत्नी निधि ने डेल्हा थाने में बदरी पासवान व ज्योति पासवान के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है. प्राथमिकी में निधि ने चार राउंड फायरिंग होने की बात कही है. उधर, पुलिस की पकड़ में आये आरोपित बदरी पासवान को डेल्हा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. वहीं, गुरुवार की देर रात तक पुलिस बदरी पासवान को लेकर उसके गिरोह के अन्य साथियों के अड्डों पर छापेमारी करती रही. इसमें पुलिस को विशेष सफलता तो नहीं मिली, लेकिन, ऐसे कई ठिकानों का पता चला, जहां अपराधी छुपते हैं. डेल्हा थाने के इंस्पेक्टर चेतनानंद झा ने बताया कि घायल छोटू का इलाज पटना में चल रहा है. बदरी व छोटू दोनों का पुराना रेकॉर्ड अच्छा नहीं है. दोनों के विरुद्ध कोतवाली थाने में कई मामले दर्ज हैं, जिसकी समीक्षा की जा रही है.ट्रक ने ट्रांसफॉर्मर में मारा धक्का, बिजली आपूर्ति बाधितगया. शुक्रवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने शहर के गुरुद्वारा रोड के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर में धक्का मार दिया, जिससे बिजली आपूत्ति बाधित हो गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारा रोड में ट्रांसफॉर्मर के क्षतिग्रस्त होने के बाद एहतियात के तौर पर स्टेशन रोड, बैरागी रोड व गुरुद्वारा रोड सहित आसपास के मुहल्लों में बिजली काट दी गयी. सूचना पर पहुंचे इंडिया पावर के इंजीनियर व कर्मचारी क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत में जुट गये. इधर, शहर के केपी रोड में एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से काफी देर तक गहमागहमी रही. बाद में आग पर काबू पाने के बाद स्थिति सामान्य हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें