विधायक ने किया घाटों का निरीक्षण फोटो- छठ घाट का निरीक्षण कर विधायक अभय कुशवाहा ने साफ-सफाई के दिये निर्देश.प्रतिनिधि, टिकारीचार दिवसीय छठ पर्व के मद्देनजर टिकारी विधानसभा क्षेत्र के नवनिवार्चित विधायक अभय कुशवाहा, एसडीओ दिनेश कुमार व डीएसपी मनीष कुमार ने शुक्रवार को पचदेवता घाट का निरीक्षण किया और साफ-सफाई को लेकर कई निर्देश दिये. इस दौरान बेल्हडिया मोड़ से पचदेवता घाट तक दोनों ओर रोशनी की व्यवस्था, गड्ढेवाले सड़क को बालू से समतल करने, सभी नदी घाटों पर अर्घ देने के लिए जेसीबी द्वारा कुंडों का निर्माण कराने व घाटों की अविलंब सफाई आदि बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. गौरतलब है कि टिकारी प्रखंड क्षेत्र में प्रमुख छठ मेले पचदेवता, सिमुआरा व मऊ में लगते हैं. इधर, अधिकारियों ने फतेहपुर, धर्मशाला व पंचानपुर सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया. एसडीओ दिनेश कुमार ने बीडीओ व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि शुक्रवार से घाटों की सफाई शुरू करा दी जाये, ताकि समय पर छठ की तैयारी पूरी की जा सके. प्रमुख छठ घाट : मऊ सूर्य मंदिर, सिमुआरा सूर्य मंदिर, पांडेयबिगहा सूर्य मंदिर, खनेटू सूर्य मंदिर, रेवइ सूर्य मंदिर, पचदेवता नदी घाट, अकबरपुर सूर्य मंदिर घाट व लाव सूर्य मंदिर घाट.मुरारी केवट की हत्या की निंदाटिकारी. बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार, जिला प्रभारी राजीव रंजन कुमार, टिकारी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी रहे अमित कुमार गुंजन ने फेनागी गांव के युवक मुरारी केवट की हत्या पर शोक व्यक्त किया. बसपा नेताओं ने मुरारी की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए डीएम से उनके परिजनों के पालन-पोषण के लिए 25 लाख रुपये व एक परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की. नेताओं ने कहा कि मुरारी केवट की हत्या राजनीति से प्रेरित है. यदि उनकी मांगों को अविलंब पूरी नहीं किया जाता है, तो बसपा धरना-प्रदर्शन करेंगी.
BREAKING NEWS
विधायक ने किया घाटों का निरीक्षण
विधायक ने किया घाटों का निरीक्षण फोटो- छठ घाट का निरीक्षण कर विधायक अभय कुशवाहा ने साफ-सफाई के दिये निर्देश.प्रतिनिधि, टिकारीचार दिवसीय छठ पर्व के मद्देनजर टिकारी विधानसभा क्षेत्र के नवनिवार्चित विधायक अभय कुशवाहा, एसडीओ दिनेश कुमार व डीएसपी मनीष कुमार ने शुक्रवार को पचदेवता घाट का निरीक्षण किया और साफ-सफाई को लेकर कई निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement