22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम की पहल पर सूर्य पोखरा तालाब की सफाई शुरू

डीएम की पहल पर सूर्य पोखरा तालाब की सफाई शुरू फोटो मानपुर 1 : सूर्य पोखरा घाट की सफाई करते मजदूर व छठ पूजा समिति के लोग.मानपुर. छठ पूजा को लेकर मानपुर सूर्य पोखरा तालाब की साफ-सफाई शनिवार से शुरू हो गया. यह अभियान नगर निगम व छठ पूजा समिति के सहयोग से चल रहा […]

डीएम की पहल पर सूर्य पोखरा तालाब की सफाई शुरू फोटो मानपुर 1 : सूर्य पोखरा घाट की सफाई करते मजदूर व छठ पूजा समिति के लोग.मानपुर. छठ पूजा को लेकर मानपुर सूर्य पोखरा तालाब की साफ-सफाई शनिवार से शुरू हो गया. यह अभियान नगर निगम व छठ पूजा समिति के सहयोग से चल रहा है. हालांकि, मां काली व मां लक्ष्मी की प्रतिमा के विसर्जन के कारण सफाई अभियान में दिक्कत आ रही है. सफाई में लगे छठ पूजा समिति के अध्यक्ष कारू मांझी ने बताया कि सफाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. पूजा के पहले घाट के अलावा पानी को भी चूना डाल कर साफ कर लिया जायेगा. तालाब में पानी की कमी है, इसीलिए पंपिंग सेट चला कर तालाब में पानी भरा जायेगा. शुक्रवार को मानपुर बीडीओ उषा कुमारी व सीओ रामविनय शर्मा ने सफाई अभियान का निरीक्षण किया. श्री शर्मा ने बताया कि छठ पर्व को लेकर मानपुर शहर के सभी घाटों का जायजा लिया गया. दिनकर घाट पर अर्थमूवर से फल्गु नदी में कुंड बनाया जा रहा है.यह काम भाष्कर घाट, सीताकुंड व शादीपुर के पास भी होगा. गौरतलब है कि शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मानपुर के कई घाटों का निरीक्षण किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें