गया: महापर्व छठ के दौरान उपभोक्ताओं को दूध की कमी नहीं होगी. आपूर्ति में कोई कमी न रहे, इसके लिए मगध डेयरी तैयारी में जुटा है. मगध डेयरी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीइओ) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि छठ के दौरान सुधा दूध की आपूर्ति में कमी नहीं होने दी जायेगी.
पर्व के दौरान 45 हजार लीटर दूध की आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है. ऐसे आम दिनों में गया शहर में 25 हजार लीटर दूध की सप्लाइ की जाती है.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष छठ के दौरान हाफ लीटर के पैकेटों की कमी नहीं होगी. 45 हजार लीटर में करीब 30 हजार हाफ लीटर के पैकेट बनाये जायेंगे. आम दिनों में गया शहर में 25 हजार लीटर दूध की आपूर्ति होती है. रोजाना करीब 12500 हाफ लीटर के पैकेट बनाये जाते हैं. सीइओ ने बताया कि पर्व के दौरान सुबह-शाम पर्याप्त दूध की आपूर्ति की जायेगी. उपभोक्ताओं को जरूरत के अनुसार, स्टैंडर्ड मिल्क (हरा पैकेट) व टोंड मिल्क (ब्लू पैकेट) मिलेंगे.