मानपुर: फल्गु नदी पर लोहा ब्रिज के पास भास्कर घाट पर मंगलवार की शाम साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया. छठ के मद्देनजर स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह ने घाटों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं व निगम के कर्ता-धर्ता को कई जरूरी परामर्श व निर्देश भी दिये. विधायक महोदय ने निगम आयुक्त दयाशंकर बहादुर से फोन पर बात भी की.
इस दौरान भास्कर घाट के पास बहनेवाले गंदे पानी से कैसे लोगों को निजात दिलायी जाये, इस पर चर्चा हुई, उपाय ढूंढने पर बल दिया गया. बाद में विधायक महोदय के निर्देश के अनुरूप मंगलवार की शाम को ही एक जेसीबी लगा कर सफाई का काम भी शुरू हो गया. इस मौके पर विधायक महोदय के साथ नगर भाजपा के संयोजक बाला सिंह, झुन्नू प्रसाद, रवि प्रकाश और अन्य गण्यमान्य लोग भी मौजूद थे.