21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटैची लिफ्टर गिरोह के सरगना के ठिकाने पर छापेमारी

गया: रेल व डेल्हा थाने की पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त रूप से खरखुरा-बैरागी मुहल्ले में रेलवे क्वार्टर नंबर 123 ए में अटैची लिफ्टर गिरोह के मास्टर माइंड महेंद्र प्रसाद उर्फ धोनी के ठिकाने पर छापेमारी की. जहानाबाद के टेहटा (मखदुमपुर) ओपी क्षेत्र के मनियारगंज गांव के रहनेवाले राजेंद्र प्रसाद के बेटे महेंद्र प्रसाद के […]

गया: रेल व डेल्हा थाने की पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त रूप से खरखुरा-बैरागी मुहल्ले में रेलवे क्वार्टर नंबर 123 ए में अटैची लिफ्टर गिरोह के मास्टर माइंड महेंद्र प्रसाद उर्फ धोनी के ठिकाने पर छापेमारी की. जहानाबाद के टेहटा (मखदुमपुर) ओपी क्षेत्र के मनियारगंज गांव के रहनेवाले राजेंद्र प्रसाद के बेटे महेंद्र प्रसाद के घर में रखे बक्सों में से पांच सौ से अधिक साड़ियां, काफी मात्र में पैंट व सर्ट के कपड़े, पांच कैमरा, धड़ी, ब्लड प्रेशर नापने वाली मशीन सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद की.

इस छापेमारी टीम में शामिल डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार, रेल थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह व सब-इंस्पेक्टर एके चंद्रा ने महिला पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में करीब तीन घंटों तक पूरे घर की तलाशी ली. घर से काफी संख्या में कीमती साड़ियां व सूट के कपड़ों की बरामदगी से पुलिस अधिकारी आश्चर्यचकित थे. पुलिस अधिकारियों ने घर में मौजूद महिलाओं से पूछताछ की. दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में सामान को जब्त कर सूची बनायी गयी.

डेल्हा थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि अटैची लिफ्टर गिरोह के मास्टर माइंड महेंद्र प्रसाद की पत्नी सरिता देवी रेलवे क्वार्टर में रहती थी. महेंद्र प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान पता चला था कि रेल यात्रियों से लूटे गये सामान को अपनी पत्नी के रेलवे क्वार्टर में छिपा कर रखा करता था. इस मामले में रेल थाने की पुलिस द्वारा डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

जानकारी के अनुसार, गया जंकशन से शनिवार को इस गिरोह के एक सदस्य हंटरगंज निवासी मुराद अली को पकड़ा गया था. रेल पुलिस ने महेंद्र प्रसाद को सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के घुघरीटांड बाइपास के नजदीक एक लाइन होटल से चोरी के माल का बंटवारा करते पकड़ा था. उसकी निशानदेही पर सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार मिश्र के नेतृत्व में लाइन होटल में छापेमारी की गयी, जिसमें अल्फा कंपनी का ट्रॉली बैग बरामद किया गया. 16 हजार रुपये, चांदी के जेवरात व अन्य सामान बरामद किये गये. रेल थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि इस गिरोह में शामिल वजीरंगज सोनारपट्टी के दिलीप कुमार, रोहतास जिले के हरिहरगंज के सुरेश साव पकड़ा गया था. इन अपराधियों को रेल पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें