बोधगया: अखिल भारतीय शांति व एकजुटता संगठन(एप्सो) का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन सात व आठ दिसंबर को बोधगया में होगा. सम्मेलन के स्वागत समिति के अध्यक्ष सह एप्सो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय कुमार पालित ने बताया कि इसमें राज्य व देश के जाने-माने प्रगतिशील, विश्व शांति व एकजुटता संगठन से जुड़े सांसद, मंत्री व विधायकों के शामिल होने की सूचना है.
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय भाईचारे को बढ़ावा देने में जुटे क्यूबा, वियतनाम, लाओस आदि देशों के प्रतिनिधि व उनके राजदूतों को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि बोधगया के टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स व मगध विश्वविद्यालय कैंपस स्थित दूरस्थ शिक्षा विभाग के ऑडिटोरियम में सम्मेलन होगा.
इसमें परमाणु हथियार के विरोध में एकजुटता पर विचार-विमर्श किया जायेगा. स्वागत समिति में पूर्व सांसद रणजीत सिंह, पूर्व विधायक कुमार सर्वजीत, पूर्व सांसद रामजी मांझी, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, मो याहिया, अधिवक्ता रेणुका पलित, पूर्व विधायक डॉ विनोद कुमार यादवेंदु, डॉ फरासत हुसैन, राजकुमार वर्णवाल, पूर्व विधायक मो खान अली, डॉ कुसुम कुमारी, धनंजय धीरज, अधिवक्ता जलील अख्तर ओलाई, डॉ फणीष सिंह व डॉ एएच खान शामिल हैं.