करेंट से युवक की माैत, सड़क जामफोटो-,1, 2, 3 – रोते-बिलखते रंजन के परिजन, सड़क को जाम करते लोग, रंजन के परिजनों से मिलते नवनिर्वाचित विधायक अभय कुशवाहा. सिमुआरा गांव के स्कूल के पास हुआ हादसाकोंच के धनछुही गांव का रहनेवाला था रंजन कुमारप्रतिनिधि, टिकारीसिमुआरा गांव के स्कूल के पास गुरुवार को बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान कोंच थाना क्षेत्र के घनछुही गांव के रंजन कुमार रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने स्कूल के पास टिकारी-कुर्था रोड जाम कर दिया, जिससे कई घंटे तक वाहनों की अावाजाही बाधित रही. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सिमुआरा गांव के स्कूल के पास सड़क के किनारे मैजिक वाहन खड़ा कर रंजन कुमार सामान लोड करने के लिए खड़ा था, तभी 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसका शव काफी देर तक मैजिक वाहन से ही झुलता रहा. गांववालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और सड़क जाम कर दी. दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे टिकारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने आक्रोशित लोगों को काफी देर तक समझाया, तब जाकर शाम में जाम हटाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतक के मामा ने बिजली विभाग के एसडीओ व अन्य कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि सिमुआरा गांव में उनका भगीना रंजन कुमार मैजिक गाड़ी पर समान लाद रहा था. इस दौरान उनका भगीना झूल रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हाइ वोल्टेज तार लटका होना बिजली विभाग की लापरवाही को दरसाता है. विधायक ने की आर्थिक मदद घटना की सूचना पर पहुंचे टिकारी विधानसभा क्षेत्र के नये विधायक अभय कुशवाहा ने रंजन के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें धैर्य बंधाया और अपने स्तर से 10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया. वहीं, पारिवारिक लाभ योजना के तहत कोंच बीडीओ विनोद कुमार ने युवक के परिजनों को 20 हजार रुपये भी प्रदान किये. तीन माह पहले हुई थी बच्ची की मौतग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को जिस स्थान पर करेंट लगने से धनछुही गांव के रंजन कुमार की मौत हुई, उसी स्थान पर तीन माह पहले भी बिजली तार की चपेट में आने से सिमुआरा गांव की ही एक बच्ची की मौत हो गयी थी. कई बार बिजली विभाग से झुलते हुए बिजली तार को बदलने के लिए आग्रह कर चुके हैं, परंतु अब तक तार को ऊंचा करने कर पहल नहीं की गयी.
BREAKING NEWS
करेंट से युवक की मौत, सड़क जाम
करेंट से युवक की माैत, सड़क जामफोटो-,1, 2, 3 – रोते-बिलखते रंजन के परिजन, सड़क को जाम करते लोग, रंजन के परिजनों से मिलते नवनिर्वाचित विधायक अभय कुशवाहा. सिमुआरा गांव के स्कूल के पास हुआ हादसाकोंच के धनछुही गांव का रहनेवाला था रंजन कुमारप्रतिनिधि, टिकारीसिमुआरा गांव के स्कूल के पास गुरुवार को बिजली की चपेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement