22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमालपुर में दंगल प्रतियोगिता आज

कमालपुर में दंगल प्रतियोगिता आज टिकारी.प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को सहदेव उच्च विद्यालय कमालपुर के प्रांगण में पहलवानों के बीच दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें क्षेत्र के अलावा दूसरे जगहों से आये पहलवान भी भाग लेंगे. दोपहर में गोवर्द्धन पूजा समारोह का उद्घाटन विधायक तेज प्रताप यादव करेंगे. समारोह में […]

कमालपुर में दंगल प्रतियोगिता आज टिकारी.प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को सहदेव उच्च विद्यालय कमालपुर के प्रांगण में पहलवानों के बीच दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें क्षेत्र के अलावा दूसरे जगहों से आये पहलवान भी भाग लेंगे. दोपहर में गोवर्द्धन पूजा समारोह का उद्घाटन विधायक तेज प्रताप यादव करेंगे. समारोह में कई विधायक व पूर्व मंत्री के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश व जिला स्तरीय कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसकी जानकारी गोवर्द्धन पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल कृष्ण ने दी. परंपरागत ढंग से की गयी पूजा टिकारी. प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से गोवर्द्धन पूजा की गयी. गोवर्द्धन पूजा (गइयाडांढ़) को लेकर पशुपालकों द्वारा अपने-अपने पशुओं को नया पगहा पहना कर विभिन्न रंगों से सजाया गया था. इस अवसर पर तिताइगंज दहियार टोला में परंपरागत ढं से गांव के देवी मंदिर पूजा-पाठ की गयी. पूजा के बाद गायों को गोबर से बने पहाड़ों को पार कराया गया. पशुपालकों द्वारा लोकगीत भी गाये गये. इधर, आमाकुंबा पंचायत के बलवा, इजामाइल पर गोवर्द्धन पूजा के मौके पर दोगोला का आयोजन किया गया. दोगोला में कुर्था के कलाकर विकास लहरी व रफीगंज के वीरेंद्र भारती के बीच मुकाबला हुआ. इस मौके पर पूजा समिति से जुड़े उपेंद्र कुमार यादव, मधु यादव, शीलग्राम यादव, पूर्व पंचायत समिति नरेश यादव, डॉ रामसेवक प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें