घर में लगी आग, लाखों की संपति राखफोटो- आग से जल कर बरबाद हुआ सामान.दीपावली की रात महुरांव गांव में मोमबत्ती जलाने के दौरान मकान में लगी आगबेटी की शादी के लिए सुदामा ने जमा कर रखे थे गहने, रुपये व अन्य सामानप्रतिनिधि, डुमरियाछकरबंधा पंचायत के महुरांव गांव में सुदामा पासवान के घर में दीपावली की रात आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपति जल कर राख हो गयी. साथ ही, आग को बुझाने के दौरान एक महिला समेत दो लोग झुलस हो गये.पीड़ित सुदामा पासवान ने बताया कि दीपावली की रात घर के बच्चे मोमबती जला रहे थे, उसी क्रम में घर में आग लग गयी. घर के लोगों ने आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन तब तक गहना, अनाज व रुपये समेत लाखों रुपये का सामान जल चुका था. आग बुझाने के दौरान घर की महिला किसमतिया देवी व एक अन्य लोग झुलस गये. वह लड़की की शादी के लिए सामान जुटा रहा था. उनका परिवार फिलहाल पीड़ित परिवार के घर रह रहा है. पंचायत के मुखिया दरोगी सिंह भोक्ता ने बताया कि पीड़ित परिवार की सूचना पर उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. अाग से पूरा मकान जल कर राख हो गया था. इस संबंध में डुमरिया सीओ धर्मदेव चौधरी ने बताया कि महुरांव गांव में आग लगने की सूचना नहीं मिली है. पीड़ित परिवार की तरफ से मुआवजे के लिए आवेदन नहीं दिया गया है.
BREAKING NEWS
घर में लगी आग, लाखों की संपति राख
घर में लगी आग, लाखों की संपति राखफोटो- आग से जल कर बरबाद हुआ सामान.दीपावली की रात महुरांव गांव में मोमबत्ती जलाने के दौरान मकान में लगी आगबेटी की शादी के लिए सुदामा ने जमा कर रखे थे गहने, रुपये व अन्य सामानप्रतिनिधि, डुमरियाछकरबंधा पंचायत के महुरांव गांव में सुदामा पासवान के घर में दीपावली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement