Advertisement
महिला माओवादी समेत दो और ने किया सरेंडर
गया : नक्सली संगठन से जुड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पुलिस की तरफ से चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘विश्वास’ का असर दिखने लगा है. नक्सलियों का पुलिस के समक्ष सरेंडर करना जारी है. इसी कड़ी में भाकपा-माओवादी संगठन से जुड़ी कोशिला देवी व एरिया कमांडर बच्चू यादव नेमंगलवार को पुलिस […]
गया : नक्सली संगठन से जुड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पुलिस की तरफ से चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘विश्वास’ का असर दिखने लगा है. नक्सलियों का पुलिस के समक्ष सरेंडर करना जारी है.
इसी कड़ी में भाकपा-माओवादी संगठन से जुड़ी कोशिला देवी व एरिया कमांडर बच्चू यादव नेमंगलवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. माओवादी एरिया कमांडर बच्चू यादव, गया के गुरारू थाना क्षेत्र के सुरंगपुर गांव का रहनेवाला है, जबकि महिला माओवादी कोशिला देवी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पथलगढ़ी गांव के रहनेवाले राजेंद्र चौधरी की पत्नी है.
महिला माओवादी ने बताया कि नक्सलग्रस्त इलाका होने के कारण उसके गांव में माओवादियों का आना-जाना लगा रहता है. माओवादी, गांव के लोगों को कई तरह के लालच देकर संगठन में शामिल कर लेते हैं.
कौलेश्वरी जोन की महिला माओवादियों के दल ने उसे भी लालच देकर संगठन में शामिल किया था. लेकिन, समय बीतने के बाद समझ में आया कि उसने माओवादी संगठन से जुड़ कर गलत किया. इससे उनका पूरा परिवार तबाह हो जायेगा. अंत में उसने सरेंडर करने का निर्णय लिया.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि नकारात्मक विचारधारा को त्याग कर लोकतंत्र में आस्था जता कर ही महिला माओवादी कोशिला देवी व एरिया कमांडर बच्चू यादव समाज की मुख्यधारा से जुड़े हैं.
कोशिला देवी व उनकी टीम ने वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बाराचट्टी इलाके में बारूदी सुरंग विस्फोट कर एक जवान की जान ले ली थी. उसके विरुद्ध आठ अगस्त, 2010 को बाराचट्टी थाना क्षेत्र में हुए नक्सलीकांड में भी प्राथमिकी दर्ज है. इससे पहले 2004 में बाराचट्टी के पथलगढ़ी में नक्सलियों द्वारा आग लगाने की घटना में भी महिला माओवादी शामिल थी.
एसएसपी ने बताया कि माओवादी एरिया कमांडर बच्चू यादव के विरुद्ध गुरारू थाने में एक, मोहनपुर थाने में तीन समेत बाराचट्टी, टिकारी व वजीरगंज थाने में भी एक-एक प्राथमिकी दर्ज है.
पिछले महीने फतेहपुर थाना क्षेत्र के बसकटवा जंगल में पुलिस टीम पर हमला करनेवाले माओवादियों की टीम में भी बच्चू यादव शामिल था. वहीं, गुरारू थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर उड़ाने व बारूदी सुरंग लगाने सहित कई मामलों में बच्चू यादव आरोपित है. उन्होंने बताया कि दोनों माओवादियों को बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया जायेगा.
साथ ही, इन दोनों को सरकार की सरेंडर नीति का हर तरह का लाभ दिया जायेगा. इस मौके पर सिटी एसपी रविरंजन कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट धीरेंद्र वर्मा, कोबरा कमांडेंट रवीश कुमार सिंह, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव व कोबरा के सेकंड इन कमान विजय प्रताप मौजूद रहे. गौरतलब है कि हाल के दिनों में कई माओवादियों ने पुलिस के समक्ष अपने हथियार डाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement