27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा बनीं पीएसबीवाइ की पहली लाभार्थी

सीमा बनीं पीएसबीवाइ की पहली लाभार्थी शिक्षक स्वर्गीय प्रमोद कुमार की पत्नी को पीएनबी की तरफ से मिले दो लाख रुपये का चेकशिक्षक की गत तीन सितंबर को खिजरसराय के पास सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाजिले में मंगलवार काे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा याेजना (पीएसबीवाइ) का पहला लाभ शिक्षक स्वर्गीय प्रमाेद कुमार […]

सीमा बनीं पीएसबीवाइ की पहली लाभार्थी शिक्षक स्वर्गीय प्रमोद कुमार की पत्नी को पीएनबी की तरफ से मिले दो लाख रुपये का चेकशिक्षक की गत तीन सितंबर को खिजरसराय के पास सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाजिले में मंगलवार काे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा याेजना (पीएसबीवाइ) का पहला लाभ शिक्षक स्वर्गीय प्रमाेद कुमार की पत्नी सीमा कुमारी काे दिया गया. मंगलवार काे समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शिक्षक की पत्नी सीमा कुमारी काे दाे लाख रुपये का चेक प्रदान किया. गौरतलब है कि तीन सितंबर, 2015 काे शिक्षक प्रमाेद की खिजरसराय के पास सड़क दुर्घटना में मौत हाे गयी थी. चेक देने के बाद डीएम ने शिक्षक की पत्नी से कहा कि वह इन पैसाें का सही उपयाेग करें. बच्चों को सही परवरिश देकर उन्हें लायक बनायें. इस दौरान डीएम ने आह्वान करते हुए कहा कि जिले के सभी लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा याेजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्याेति याेजना व अटल पेंशन याेजना से जुड़ें. अब तक जिले में प्रधानमंत्री जीवन ज्याेति याेजना से 46,910, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा याेजना से 2,74,384 व अटल पेंशन याेजना के तहत 364 लाेग जुड़ चुके हैं. डीएम ने बैंकर्स से भी कहा कि वह विशेष रुचि लेकर इन याेजनाआें से लाेगाें काे जाेड़ें. इस मौके पर पीएनबी के मंडल प्रमुख विनय कुमार सिंह ने बताया कि खिजरसराय के पहाड़पुर गांव के रहनेवाले शिक्षक प्रमोद कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की खिजरसराय शाखा में खाता खुलवाया था. वह जून महीने में पीएसबीवाइ से जुड़े थे. शिक्षक की माैत के महज डेढ़ माह के अंदर ही उनकी पत्नी को इस याेजना का लाभ मिल रहा है. श्री सिंह ने कहा कि यह अत्यंत ही लाभकारी याेजना है. इस याेजना में महज 12 रुपये सालाना प्रीमियम लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें