गया: दीपावली समाप्त होते ही अब छठ की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. दीपावली में मां लक्ष्मी के आगमन के बाद अब शहरवासी सूर्य देवता की पूजा की तैयारी में जुट गये हैं.
चारों ओर छठ के गीतों के धुन सुनाई पड़ रहे हैं. यूं कहें कि पूरा शहर भक्ति रस में डूबा है. लोग अब छठ पूजा के लिए सामान की सूची बनाने में जुटे हैं. एक -दो दिनों में जोर-शोर से खरीदारी शुरू हो जायेगी. बाजार भी छठ के सामान से सजने लगे हैं. केदारनाथ मार्केट चौक, केपी रोड व अन्य इलाकों में सूप-दउरा व अन्य सामान बिकने लगे हैं. हालांकि, अभी बिक्री तेज नहीं हुई हैं. पूजा सामग्री व्यवसायी राजू प्रसाद ने बताया कि मंगलवार से बाजार में तेजी आयेगी.
घाटों की सफाई जल्द ही
हर साल की तरह इस बार भी निगम को शहर के घाटों की याद आ गयी है. साफ-सफाई की प्लानिंग शुरू हो गयी है. नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर ने बताया कि जेसीबी का प्रयोग कर घाटों की सफाई जल्द शुरू करायी जायेगी. इसके साथ घाटों पर रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. नगर आयुक्त ने दावा किया है कि पिछले कई वर्षो से इस बार की व्यवस्था बेहतर होगी. गौरतलब है कि घाटों पर सफाई व्यवस्था और निरीक्षण नहीं होने से वहां लोगों द्वारा कूड़ा फेंक दिया जाता है. इस वजह से ही इन घाटों पर गंदगी फैली होती है. वर्तमान में शहर में देवघाट को छोड़ दें, तो सिढ़िया घाट, महादेव घाट, ब्राह्नाणी घाट, पितामहेश्वर घाट महादेव घाट पर गंदगी फैली है.