गया: गया रेलवे स्टेशन पर ठेकेदारों द्वारा रेलवे विभाग से निर्धारित राशि से अधिक की वसूली की जा रही है. इसका खुलासा रविवार को पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) महमूद रब ने किया.
गया रेलवे स्टेशन पर द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय के निरीक्षण के दौरान सीसीएम की नजर शौचालय की व्यवस्था से जुड़ी सूची पर पड़ी. सूची देखते ही सीसीएम भड़क उठे. उस सूची में रेलवे द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक रुपये अंकित किये गये थे. उन्होंने कॉमर्शियल सुपरवाइजर (जनरल) लाल बाबू को बुलाया व पूछा कि इस सूची में लिखे गये शुल्क सही हैं. इस पर कॉमर्शियल सुपरवाइजर ने उन्हें बताया कि ठेकेदार द्वारा गलत सूची लगायी गयी है.
सीसीएम ने शौचालय की व्यवस्था को लेकर वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की. सीसीएम ने कॉमर्शियल सुपरवाइजर को ठेकेदार पर 11 हजार रुपये जुर्माना करने का निर्देश दिया. इधर, कॉमर्शियल सुपरवाइजर ने बताया कि जय माता दी नामक एजेंसी को शौचालय की व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है. उसे 11 हजार रुपये का जुर्माना के साथ ही शौचालय के बाहर लगायी गयी सूची हटाने का निर्देश दिया गया है.
बोर्ड लगाने का निर्देश
सीसीएम ने यात्रियों को जहरखुरानी गिरोह से बचने, साफ-सफाई में सहयोग करने, शौचालय का प्रयोग करने, खुले में शौच करने पर जुर्माना लगाये जाने आदि से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए स्टेशन परिसर में जगह-जगह पर बोर्ड लगाने का निर्देश स्टेशन प्रबंधक को दिया. सीसीएम ने रेलवे के राजस्व को बढ़ाने के लिए संबंधित बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिये.
ऊपरोक्त मौके पर पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के सीआइटी राकेश रोशन सिन्हा, शब्बीर खान व गया स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, चीफ मेडिकलऑफिसर वीवी सिंह, कॉमर्शियल सुपरवाइजर (जनरल) लाल बाबू, मुख्य आरक्षण सुपरवाइजर केडी पांडेय, स्टेशन मास्टर विपिन कुमार सिन्हा, पार्सल सुपरवाइजर आरएन सिन्हा, सीआइटी यूपी सिन्हा, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अधीक्षक पीएस दूबे व अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.