23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधरें,नहीं तो बदल दिये जायेंगे : पौंड्रिक

गया: समाहरणालय में सोमवार को दिन भर बिजली विभाग की कारगुजारियों व कामकाज में ढीलापन समेत राजस्व वसूली के मामले पर मंथन होता रहा. बिहार पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संदीप पौंड्रिक बिजली विभाग के मगध व सासाराम एरिया बोर्ड के सात डिविजनों के बिजली अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे […]

गया: समाहरणालय में सोमवार को दिन भर बिजली विभाग की कारगुजारियों व कामकाज में ढीलापन समेत राजस्व वसूली के मामले पर मंथन होता रहा. बिहार पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संदीप पौंड्रिक बिजली विभाग के मगध व सासाराम एरिया बोर्ड के सात डिविजनों के बिजली अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.

इस मौके पर डीएम बाला मुरूगन डी व डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह भी मौजूद थे. मगध व सासाराम एरिया बोर्ड के जीएम, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर आदि उपस्थित थे. बैठक में पौंड्रिक ने मगध विद्युत एरिया बोर्ड के पांच व सासाराम विद्युत एरिया बोर्ड के सभी कार्यपालक अभियंता व जेइ से बारी-बारी से उनके क्षेत्र के कनेक्शन, घर व राजस्व वसूली की जानकारी ली. इनकी उपलब्धि पर चर्चा की. इसमें वसूली की स्थिति खराब पायी गयी. उन्होंने तेवर तल्ख करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को चेताया कि या तो बकाया बिल की वसूली में सुधार करें, नहीं तो आपको सुधार दिया जायेगा. उन्होंने यहां तक कहा कि जिनका परफॉरमेंस ठीक नहीं रहा उनके निलंबन से लेकर बरखास्तगी तक की कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि जिनके इलाके में जो लक्ष्य है उसके विपरीत राजस्व की वसूली 10 प्रतिशत से कम रही, तो किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जायेगा. अरवल जिले के बांका के जेइ का फरफॉरमेंस रिपोर्ट अच्छा नहीं रहने की स्थिति में तत्काल दूसरे जगह स्थानांतरण कर दिया. पौंड्रिक ने कहा कि हर हाल में बकाया शून्य के आसपास दिखाई दे, इसके लिए अभियान चलायें. सरकारी दफ्तरों व निजी संस्थानों पर जहां अधिक बकाया है, उनके साथ भी कोई मरसी नहीं की जाये.

उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से राजस्व की वसूली नहीं हो रही है या उपभोक्ता पैसा जमा नहीं कर रहे हैं. इस इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह काट दी जाये, जब तक वह बकाया राशि का भुगतान नहीं कर देते. यह हर एक उपभोक्ता पर भी लागू होगा, जिनके यहां भी एक से दो माह का बाकी है, उनके पावर कट कर दें. तेजी से चेकिंग अभियान चलायें. किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर पटना से रेवेन्यू, ट्रांसमिशन, स्टोर, डिस्ट्रीब्यूशन विभाग के चीफ इंजीनियर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें