बोधगया: नगर पंचायत क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से बनायी जा रही सीवरेज सिस्टम निर्धारित समय पर पूरा नहीं होने की संभावना है. काफी धीमी गति से कराये जा रहे कार्यो से जाहिर होता है कि पूर्ण रूप से चालू होने में अभी डेढ़ से दो साल का वक्त लग सकता है.
सीवरेज सिस्टम के विलंब से पूरा होने के कारण बोधगया क्षेत्र में दूसरी योजनाओं पर असर पड़ा रहा है व लोगों को परेशानी भी बढ़ी गयी है. करीब 93 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली इस योजना में अब तक मात्र 65 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया है, जबकि दिसंबर 2013 तक में ही पूरा कराने का समय है. इस बीच नगर पंचायत ने नगर विकास विभाग व काम कराने वाली एजेंसी बुडको को पत्र भी लिखा है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि सीवरेज के काम में कई जगहों पर प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं होने की शिकायतें मिली है.
उन्होंने बताया कि अवशिष्ट जल को संग्रह कर आगे बढ़ाने वाले कई टंकियों का सही लेवल में नहीं होना व कमजोर होना इसमें शामिल है. सीवरेज के लिए बिछाये जा रहे पाइपों के लिए सड़कों के किनारे खोदे गये गड्ढों को ठीक से रिस्टोर नहीं किये जाने की भी शिकायत नगर पंचायत ने की है. हो रहे कार्य से लगता है कि पूरा होने में लगभग दो साल लग जायेंगे. अभी तक सिर्फ सीवरेज के लिए मुख्य पाइप लाइन लगाने का ही काम हो रहा है. मुख्य पाइप लाइन में घरेलू पाइपों को जोड़ने का काम अभी शुरू भी नहीं किया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही नगर विकास विभाग व बुडको के पदाधिकारियों के साथ नगर पंचायत की बैठक होगी व कार्यो की गुणवत्ता की जांच सहित इसमें तेजी लाने पर विमर्श किया जायेगा.