31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी की उपलब्धता व सड़क प्राथमिकता : कुंती

पानी की उपलब्धता व सड़क प्राथमिकता : कुंतीफोटो: कुंती देवीअतरी. अतरी की जनता ने दूसरी बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का माैका दिया है. कृष्णनंदन यादव ने क्षेत्र में विकास का काम नहीं किया, इसी वजह से क्षेत्र की जनता ने उन्हें नकार दिया. यह कहना है अतरी विधानसभा से जीत दर्ज करनेवाली राजद की […]

पानी की उपलब्धता व सड़क प्राथमिकता : कुंतीफोटो: कुंती देवीअतरी. अतरी की जनता ने दूसरी बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का माैका दिया है. कृष्णनंदन यादव ने क्षेत्र में विकास का काम नहीं किया, इसी वजह से क्षेत्र की जनता ने उन्हें नकार दिया. यह कहना है अतरी विधानसभा से जीत दर्ज करनेवाली राजद की कुंती देवी का. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लाेजपा प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह को 13,817 मताें से हराया है. उन्होंने कहा कि अतरी क्षेत्र पहाड़ी हाेने के कारण पेयजल, सिंचाई के साधन व सड़क की कमी से हमेशा जूझता रहा है. इन समस्याआें से जनता काे निजात दिलाने के लिए इस दिशा में विकास का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अधिकतर गांव सड़क से नहीं जुड़े हैं, उन्हें सड़कों से जोड़ने की पहल की जायेगी. साथ ही, क्षेत्र में लघु व कुटीर उद्याेग का विकास किया जायेगा. इससे बेरोजगारी दूर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें