महाबोधि मंदिर में 600 भिक्षुओं का चीवरदान फोटो- बोधगया 05, 06– महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित चीवरदान समारोह में बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु.थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने आयोजित किया चीवरदान समारोह, किया संघदान भीसंवाददाता, बोधगयामहाबोधि मंदिर परिसर में बोधि वृक्ष के नीचे रविवार को चीवरदान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न बौद्ध मठों के भिक्षुओं को थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने चीवरदान किया. समारोह में करीब 600 भिक्षु शामिल हुए. समारोह की शुरुआत महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना के साथ की गयी. इसके बाद थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने बोधिवृक्ष की छांव तले विश्व शांति की प्रार्थना की. महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा को श्रद्धालुओं ने चीवर अर्पित कर पूजा के विधान को पूरा किया. इस अवसर पर बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी, सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, महाबोधि मंदिर के केयर टेकर भिक्खु दीनानंद, महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया (श्रीलंका बौद्ध मठ) के भिक्षु प्रभारी वेन के मेदंकर थेरो सहित कई भिक्षु शामिल हुए. चीवरदान समारोह के बाद सभी बौद्ध भिक्षुओं को संघदान (भोजन) कराया गया व दान भी दिये गये. चीवरदान समारोह को लेकर थाई श्रद्धालुओं ने महाबोधि मंदिर परिसर को थाइलैंड से साथ लाये गये विभिन्न किस्मों के फूलों से सजा दिया था, जिसके कारण महाबोधि मंदिर परिसर की खूबसूरती और बढ़ गयी थी. ए विश्व शांति की प्रार्थना व सूत्र पाठ से मंदिर परिसर गूंजता रहा.
BREAKING NEWS
महाबोधि मंदिर में 600 भक्षिुओं का चीवरदान
महाबोधि मंदिर में 600 भिक्षुओं का चीवरदान फोटो- बोधगया 05, 06– महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित चीवरदान समारोह में बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु.थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने आयोजित किया चीवरदान समारोह, किया संघदान भीसंवाददाता, बोधगयामहाबोधि मंदिर परिसर में बोधि वृक्ष के नीचे रविवार को चीवरदान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न बौद्ध मठों के भिक्षुओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement