28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराचट्टी में गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या

बाराचट्टी में गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या पतलुका पंचायत के पोखरिया गांव के रहनेवाला था उमेश यादवपुलिस का कहना-हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंकाप्रतिनिधि, बाराचट्टीपतलुका पंचायत के पोखरिया गांव के रहनेवाले उमेश यादव की शनिवार की देर रात नक्सलियों ने गोली मार की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर रविवार […]

बाराचट्टी में गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या पतलुका पंचायत के पोखरिया गांव के रहनेवाला था उमेश यादवपुलिस का कहना-हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंकाप्रतिनिधि, बाराचट्टीपतलुका पंचायत के पोखरिया गांव के रहनेवाले उमेश यादव की शनिवार की देर रात नक्सलियों ने गोली मार की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर रविवार की अहले सुबह पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने शव को बरामद कर थाने लायी.जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात 30 की संख्या में रहे नक्सलियों ने पोखरिया गांव पहुंच कर उमेश यादव को उसके घर से उठा कर नावाडीह के जंगल में बने वन विभाग के भवन के समीप ले गये और तीन गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. मतगणना के महज 10 घंटे पूर्व हुई इस हत्या के बाद नक्सलग्रस्त बाराचट्टी क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बाराचट्टी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ होने के इनपुट्स मिल रहे हैं. एक कुख्यात नक्सली कमांडर जो पिछले कुछ वर्षों से इस इलाके को लीड कर रहा है, द्वारा उमेश की हत्या करने की बात पुलिस महकमे में हो रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उमेश यादव के पिता जगदीश यादव खेती-बाड़ी करते हैं, जबकि उमेश डीजल इंजन की मरम्मत करता था. उमेश के दो बच्चे भी हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपितों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जायेगा. गौरतलब है कि पतलुका पंचायत का इलाका बेहद संवेदनाशील माना जाता है, और हाल के दिनों में इसी इलाके से हाइकोर माओवादी रामदेव बाबा पकड़ा गया था. गजरागढ़ में हजारों के गहने व रुपये की चोरी बाराचट्टी. चोरों के गिरोह ने शनिवार की रात गजरागढ़ की रहनेवाली गीता देवी के घर से बक्से में रखे 40 हजार रुपये के गहने व नकदी की चोरी कर ली. रविवार की सुबह गीता देवी ने आसपास के लोगों को घर में चोरी की जानकारी दी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें