22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के खान-पान व सफाई पर ध्यान देने की नसीहत

बच्चों के खान-पान व सफाई पर ध्यान देने की नसीहत फोटो- रोहित कुमार 1,2,3,4 छात्र-छात्राओं की जांच करते डॉक्टरगया. मगध कॉलोनी रोड नंबर 10 स्थित ब्राइट माइंड्स प्री-स्कूल के परिसर में शनिवार को मेडिकल चेक-अप कैंप लगाया गया. इसका उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने किया. कैंप में शिशु व किशोर रोग विशेषज्ञ के […]

बच्चों के खान-पान व सफाई पर ध्यान देने की नसीहत फोटो- रोहित कुमार 1,2,3,4 छात्र-छात्राओं की जांच करते डॉक्टरगया. मगध कॉलोनी रोड नंबर 10 स्थित ब्राइट माइंड्स प्री-स्कूल के परिसर में शनिवार को मेडिकल चेक-अप कैंप लगाया गया. इसका उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने किया. कैंप में शिशु व किशोर रोग विशेषज्ञ के डॉ राजेश कुमार ने 65 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की. डॉक्टर ने बच्चों व उनके परिजनों को स्वस्थ रहने के कुछ टिप्स भी दिये. डॉक्टर ने बताया कि पांच वर्ष तक बच्चों के शरीर व दिमाग में परिवर्तन होता रहता है. इस कारण उन पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस उम्र के बच्चों की साफ-सफाई, खान-पान व खेलने-कूदने आदि पर ध्यान देना जरूरी होता है. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि समय-समय पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए. इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि स्कूल में चार बार स्वास्थ्य शिविर लगा कर छात्र-छात्राओं को जांच की जायेगी. कैंप में कुशराज देव, शिक्षक आदित्य कुमार गौतम, शिक्षिका रंभा झा, पम्मी सिंह, रेशमा कुमारी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें