28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलैया में किराना दुकान से हजारों की चोरी

तिलैया में किराना दुकान से हजारों की चोरी बांकेबाजार. तिलैया गांव स्थित एक किराना दुकान से शुक्रवार की रात चोरों ने कैश समेत हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. दुकानदार श्रवण कुमार ने थाने में शनिवार को सूचना दी. दुकानदार ने बताया कि दुकान से सात हजार कैश व सामान की चोरी हुई […]

तिलैया में किराना दुकान से हजारों की चोरी बांकेबाजार. तिलैया गांव स्थित एक किराना दुकान से शुक्रवार की रात चोरों ने कैश समेत हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. दुकानदार श्रवण कुमार ने थाने में शनिवार को सूचना दी. दुकानदार ने बताया कि दुकान से सात हजार कैश व सामान की चोरी हुई है. एएसआइ मंगल सिंह ने बताया कि चाेरी की सूचना के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.बड़का करासन में मारपीट, दो लोग घायलइमामगंज. भूमि विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के बड़का करासन गांव में मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इमामगंज में किया जा रहा है. पता चला है कि उपेंद्र प्रसाद व जगन्नाथ महतो के बीच भूमि विवाद है. शनिवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें उपेंद्र प्रसाद व उनके 14 वर्षीय बेटे नीतीश कुमार घायल हो गये.मंझौली पंचायत की मुखिया के पति का निधन इमामगंज. मंझौली पंचायत की मुखिया अमरुण निशा के पति मो शाहिद खान की दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को मौत हो गयी. घरवालों ने बताया कि उनके सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गये. उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उनके अंतिम संस्कार में बभंडीह पंचायत के मुखिया शंभुशरण सिंह, मल्हारी के राजीव रंजन सिंह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें