25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बज्म-ए-कलमकार ने दी राजेंद्र यादव को श्रद्धांजलि

गया: जनप्रिय साहित्यकार व ‘हंस’ पत्रिका के संपादक राजेंद्र यादव के निधन पर बज्म-ए-कलमकार ने शुक्रवार को शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राजेंद्र यादव ने उपन्यासकार, कहानीकार व पत्रकार के रूप में दबे-कुचले व सामंतवादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों को न केवल झकझोरने का काम किया. बल्कि, […]

गया: जनप्रिय साहित्यकार व ‘हंस’ पत्रिका के संपादक राजेंद्र यादव के निधन पर बज्म-ए-कलमकार ने शुक्रवार को शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राजेंद्र यादव ने उपन्यासकार, कहानीकार व पत्रकार के रूप में दबे-कुचले व सामंतवादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों को न केवल झकझोरने का काम किया. बल्कि, गोर्की, डिकेंस, हार्डी, मुल्कराज आनंद, प्रेमचंद व निराला की तरह सशक्त शंखनाद भी किया.

प्रेमचंद ने 1930 में ‘हंस’ पत्रिका शुरू की. उन्होंने 1936 में लखनऊ में आयोजित प्रथम प्रगतिशील लेखक संघ सम्मेलन की अध्यक्षता की. इसी वर्ष उनका निधन हो गया और ‘हंस’ पत्रिका का प्रकाशन बंद हो गया. तभी, राजेंद्र यादव ने उपन्यासकार के रूप में दस्तक दी. वह 1953 से जीवन के अंतिम क्षण तक ‘हंस’ का संपादन करते रहे. वक्ताओं ने कहा कि गया से राजेंद्र यादव का गहरा संबंध रहा है. इस कारण गया के सभी साहित्यकार उनके निधन से काफी मर्माहत हैं.

शोकसभा में बज्म-ए-कलमकार के संरक्षक राय मदन किशोर, अध्यक्ष सैयद अलीमउद्दीन मशहदी, महासचिव डॉ शकील ओलाई, सदस्य प्रो गुलाम समदानी, डॉ एहरार अहमद, कुंदन कुमार, मो अशरफ कमाल, सैयद मंजर अमीन, डॉ शब्बीर आलम, सैयद खालिद कादरी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें