23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन लो, वरना दे दूंगी जान !

मेधा सूची में नाम नहीं आने के बाद भी एडमिशन के लिए अड़ी छात्रा, कहा बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर (पीजी) वाणिज्य विभाग में नामांकन नहीं होने से नाराज एक छात्रा ने विभाग में हंगामा किया और जान देने की धमकी दे डाली. छात्रा मिर्जा गालिब कॉलेज से स्नातक पास है. उसका प्राप्तांक 566 […]

मेधा सूची में नाम नहीं आने के बाद भी एडमिशन के लिए अड़ी छात्रा, कहा

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर (पीजी) वाणिज्य विभाग में नामांकन नहीं होने से नाराज एक छात्रा ने विभाग में हंगामा किया और जान देने की धमकी दे डाली. छात्रा मिर्जा गालिब कॉलेज से स्नातक पास है. उसका प्राप्तांक 566 है. छात्रा ने एमयू के वाणिज्य विभाग में नामांकन के लिए आवेदन दिया था, पर मेधा सूची में उसका नाम नहीं आया.

इस संबंध में वाणिज्य विभाग (कॉमर्स) के विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि उक्त छात्रा आरक्षण की जिस कोटि से आती है, उस कोटि में 575 अंक लानेवाले छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है़ ऐसी स्थिति में 566 अंक वाले स्टूडेंट्स का नामांकन किस आधार पर लिया जा सकता है? उन्होंने बताया कि विभाग में 115 सीटें हैं. नामांकन के लिए करीब 1500 आवेदन प्राप्त हुए हैं. नामांकन में आरक्षण नियमों का भी पालन करना है. हालांकि, अब तक आरक्षण के अनुसार सभी सीटों पर नामांकन नहीं हो पाया है़

विभाग ने पांचवीं लिस्ट जारी की है़ मेधा सूची के आधार पर निर्धारित तिथियों में नामांकन लेने के लिए आवेदकों के नाम विभाग के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किये जा रहे हैं.

अगर पांचवीं लिस्ट के बाद भी सीटें खाली रह जायेंगी, तो छठी लिस्ट जारी की जायेगी. विभागाध्यक्ष ने बताया कि नामांकन में पारदर्शिता बरती जा रही है़ उन्होंने बताया कि उक्त छात्रा के मामले को एमयू के कुलानुशासक को सुपुर्द कर दिया गया है. उधर, कुलानुशासक डॉ नंदकुमार यादव ने बताया कि वह मिर्जा गालिब कॉलेज के प्राचार्य से इस मसले पर संपर्क किया है.

एमयू में दीपावली-छठ की छुट्टी, 23 को खुलेगा

बोधगया : दीपावली, भैयादूज व छठ को लेकर मगध विश्विवद्यालय (एमयू) में सोमवार यानी नौ नवंबर से 21 नवंबर तक छुट्टी दे दी गयी है. शनिवार तक पीजी विभागों में क्लास व प्रशासकीय भवन स्थित शाखाओं में कामकाज होगा और इसके बाद एमयू बंद हो जायेगा.

हालांकि, पहले से पर्व-त्योहारों को लेकर 19 नवंबर तक ही छुट्टी की घोषणा की गयी थी, पर नैक की टीम के आगमन के दौरान अवकाश व रविवार को भी एमयू के शिक्षकों व कर्मचारियों को उपस्थित रहने को कहा गया था. इस कारण कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने 20 व 21 को भी अवकाश की इजाजत दे दी. 22 नवंबर को रविवार है और इस कारण अब 23 नवंबर से ही एमयू के विभागों में पढ़ाई-लिखाई के साथ ही कार्यालयी कार्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें