गया. दीपावली व छठ के अवसर पर वेतन व वेतन वृद्धि का अंतर (एरियर) का भुगतान नहीं होने की आशंका से जिला पर्षद नियोजन इकाई के नियोजित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों में रोष है. शिक्षक आंदोलन के मूड में हैं. शिक्षकों ने जिला पर्षद कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी है. शिक्षकों का अरोप है कि पिछले नौ सालों से बकाया एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है. दूसरी ओर वेतन निर्धारण की प्रक्रिया भी धीमी गति से चल रही है. ऐसे में वेतन भुगतान होने की भी उम्मीद नहीं है.
नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के संयोजक रणजीत कुमार ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने दो माह पूर्व ही माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के सभी शिक्षकों का एरियर समेकन कर सभी नियोजन इकाई को सौंप दिया है. इसी के आधार पर नगर निगम व नगर पंचायत नियोजन इकाई के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व पुस्तकालयाध्यक्षों को एरियर का भुगतान हो चुका है.
इतना ही नहीं जिला पर्षद नियोजन इकाई में कार्यरत पुस्तकालयाध्यक्षों को भी भुगतान किया जा चुका है. लेकिन, शिक्षकों को भुगतान करने में टाल-मटोल किया जा रहा है. इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है. उन्होंने बताया कि दीपावली से पहले एरियर का भुगतान नहीं किया जाता है, तो शिक्षक गोलबंद होकर जिला पर्षद कार्यालय का घेराव करेंगे. इसकी जवाबदेही जिला पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी की होगी.