गया: किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार की रात मानपुर व गया जंकशन के बीच लूटपाट के मामले में रेल थाने की पुलिस ने शुक्रवार को कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. छानबीन में जुटी पुलिस ने हाल-फिलहाल की घटनाओं को भी खंगाला और उसमें संलिप्त लुटेरों का ट्रैक देखा.
साथ ही, पुलिस उन मामलों में रिहा लुटेरों का भौतिक सत्यापन भी करा रही है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि ट्रेन लूटकांड में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो लुटेरों ने पैसेंजर में सफर कर रहे वैसे ही लोगों पर हमला किया, जो व्यवसायी थे. लुटेरे उनके कामकाज से वाकिफ थे और उनके रोज के आने-जाने के बारे में पूरी जानकारी थी. सभी उनके पीछे पड़े थे. गुरुवार को ट्रेन जैसे ही मानपुर से खुली, लुटेरों ने उन्हीं व्यवसायियों पर हमला कर दिया.