5000 वोट से जीते, तो वह हार ही होगी : जीतनराम मांझी फोटो-1,2,3 पूर्व मुख्यमंत्री का फोटो है. प्रतिनिधि, खिजरसरायएनडीए को 180 सीटें मिलेंगी. चुनाव में महादलित वर्ग के लोगों ने खुल कर एनडीए के पक्ष में वोट किया है. पहले बूथों पर इस वर्ग के लोगों की भीड़ नहीं होती थी. इस बार चुनाव में महिलाओं ने भी एनडीए के पक्ष में मतदान किया है. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहीं. वह गुरुवार को आये एक्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. श्री मांझी ने कहा कि सरकार कर तरफ से बिहार में जगह-जगह शराब की दुकानें खोल दी गयीं, जिसके कारण घर-बाहर में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा. इसी से अजीज आकर महिलाओं ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के रोजगार देने के वादे पर युवाओं ने भरोसा जता कर वोट दिया है. श्री मांझी ने कहा कि मतदान के बाद वह मखदुमपुर क्षेत्र से आये लोगों से फीडबैक ले रहे थे. अगर वह मखदुमपुर से पांच हजार वोट से भी जीतते हैं, तो यह उनके लिए हार जैसी ही होगी. क्योंकि, सीएम के पद पर रहते हुए उन्होंने इस जिले के विकास के लिए काफी कार्य किया हूं. बच्चों ने बनायी आकर्षक रंगोली फोटो- 04 – जज्बा वर्ल्ड स्कूल में प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र-छात्राएं. खिजरसराय. दीपावली को लेकर जज्बा वर्ल्ड स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से छात्र-छात्राओं ने कई आकर्षक रंगाेली बनायी. इस दौरान विद्यालय के निदेशक सतीश शर्मा ने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान हैं. वैदिक मंत्र तमसो मां ज्योर्तिगमय भी दीपावली का ही संकेत करता है. इस मौके पर मैंनेजिग डायरेक्टर दीपक कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
5000 वोट से जीते, तो वह हार ही होगी : जीतनराम मांझी
5000 वोट से जीते, तो वह हार ही होगी : जीतनराम मांझी फोटो-1,2,3 पूर्व मुख्यमंत्री का फोटो है. प्रतिनिधि, खिजरसरायएनडीए को 180 सीटें मिलेंगी. चुनाव में महादलित वर्ग के लोगों ने खुल कर एनडीए के पक्ष में वोट किया है. पहले बूथों पर इस वर्ग के लोगों की भीड़ नहीं होती थी. इस बार चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement