22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइओ के निरीक्षण में स्कूलों में लटके मिले ताले

बीइओ के निरीक्षण में स्कूलों में लटके मिले ताले लछनैती में 12 बजे तक एक भी शिक्षक नहीं, रामपुर में एक बजे बंद मिला स्कूल फोटो-बंद पड़ा प्राथमिक विद्यालय, लछनैती व मध्य विद्यालय ढाव, रामपुरप्रतिनिधि, शेरघाटीग्रामीण लोगों की शिकायत पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइअो) सुनील कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के दो स्कूलों प्राथमिक विद्यालय, […]

बीइओ के निरीक्षण में स्कूलों में लटके मिले ताले लछनैती में 12 बजे तक एक भी शिक्षक नहीं, रामपुर में एक बजे बंद मिला स्कूल फोटो-बंद पड़ा प्राथमिक विद्यालय, लछनैती व मध्य विद्यालय ढाव, रामपुरप्रतिनिधि, शेरघाटीग्रामीण लोगों की शिकायत पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइअो) सुनील कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के दो स्कूलों प्राथमिक विद्यालय, लछनैती व मध्य विद्यालय ढाब, रामपुर का निरीक्षण किया. दोनों स्कूलों में ताला लटका मिला. उन्होंने बताया कि बगैर सूचना के विद्यालय के सभी शिक्षक गायब रहे. उन्होंने बताया कि लछनैती में 12 बजे तक एक भी शिक्षक विद्यालय में नहीं था. रामपुर में एक बजे ताला बंद मिला. बीइओ ने बताया कि उक्त विद्यालय के प्रभारी सहित अन्य शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इधर, गांववालों ने बताया कि मध्य विद्यालय, भूसभूसिया में पढ़ाई व मध्याह्न भोजन का संचालन सही नहीं होने के कारण बच्चों की संख्या हमेशा कम रहती है. मध्य विद्यालय, ढाबचिरैया में बहुत कम बच्चे उपस्थित थे. प्रार्थना साढ़े 11 बजे हो रही थी. बीइओ ने बताया कि कार्यालय में व्यस्तता के कारण नियमित जांच शिथिल है. फिर भी, गुरुगोष्ठी के माध्यम से शिक्षकों को समय पर विद्यालय संचालन की हिदायत दी गयी है. उन्हाेंने बताया कि लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. निर्दलीय प्रत्याशी को जान मारने की धमकीशेरघाटी. शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़नेवाले मुकेश कुमार को गुरुवार को कुछ अपराधियों ने रिवॉल्वर तान कर जान मारने की धमकी दी. मुकेश ने बताया कि इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसमें शेखपुरा निवासी मनोज दास की पहचान भी बतायी गयी है. शेरघाटी थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. नवादा से चोरों ने मोटर चुरायी शेरघाटी. नवादा गांव से गुरुवार की रात चारों ने पिंटू प्रसाद नामक एक व्यक्ति के घर से माेटर की चोरी कर ली. हालांकि, इस मामले में थाने में शिकायत नहीं की गयी है. इधर, पीड़ित ने बताया कि क्षेत्र में जुआरियों का तांडव बढ़ गया है. उन्होंने आशंका जतायी कि जुआरियों ने ही मोटर चुरायी होगी. हाल ही में एक दुकान में भी चोरी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें