23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद को नक्सली बतानेवालों ने घरवालों को बंद कर लाखों लूटे

गया: गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक-न्यू कॉलोनी में रहनेवाले सिंचाई विभाग से रिटायर्ड शैलेंद्र कुमार वर्मा के घर में बुधवार की देर रात आठ डकैतों ने खुद को पार्टी यानी नक्सली संगठन का आदमी बता कर भीषण लूटपाट की. डकैतों ने परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर 35 हजार […]

गया: गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक-न्यू कॉलोनी में रहनेवाले सिंचाई विभाग से रिटायर्ड शैलेंद्र कुमार वर्मा के घर में बुधवार की देर रात आठ डकैतों ने खुद को पार्टी यानी नक्सली संगठन का आदमी बता कर भीषण लूटपाट की. डकैतों ने परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर 35 हजार रुपये, करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, तीन डिजिटल कैमरा, चार मोबाइल फोन समेत साड़ियां, ऊनी कपड़े व दो जोड़ी नयी चप्पलें व अन्य कीमती सामान लूट लिये. डकैत करीब एक घंटे तक घर में लूटपाट की.

लूटपाट के दौरान डकैतों ने न तो शैलेंद्र कुमार वर्मा, उनकी पत्नी उर्मिला देवी, बड़े बेटे राजेश वर्मा, पुत्रवधू कंचन वर्मा व छोटी पुत्रवधू संजू वर्मा व उनके पांच पोते-पोतियों से मारपीट की और न ही छेड़छाड़ की. सिर्फ उन्हें डरा-धमका कर लूटपाट की.

सीढ़ी के सहारे घर में घुसे थे सभी डकैत : सिंचाई विभाग से दफ्तरी के पद से रिटायर्ड होने के बाद शैलेंद्र कुमार वर्मा ने खटकाचक-न्यू कॉलोनी में घर बनाया था. इसी साल 30 अप्रैल को उन्होंने गृह प्रवेश किया था. उनके दोनों बेटे प्राइवेट कंपनी काम करते हैं. दोनों पुत्रवधू प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाती हैं. बुधवार की रात करीब 12:30 बजे परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. इस दौरान सीढ़ी के सहारे आठ डकैत शैलेंद्र वर्मा के घर में घुसे और सभी घरवालों को उठा कर कहा कि वे पार्टी (यानि नक्सली संगठन) के आदमी हैं. उन्हें शिकायत मिली है कि यहां से बंदूक व राइफल का कारोबार होता है. इसी मामले की जांच करने आये हैं, तब घरवालों ने थोड़ी राहत महसूस की. वे डकैतों के कहने पर घर में रखे एक-एक सामान दिखाने लगे.

पांच का सिक्का उठाया, तो डकैत होने का हुआ शक : खोजबीन के दौरान एक डकैत ने फ्रीज पर रखा हुआ पांच रुपये का सिक्का उठा कर अपने पॉकेट में रख लिया, जिसे परिजनों ने देख लिया. इसी दौरान एक डकैत फ्रीज में रखा दूध पीने लगा, तो दूसरे डकैत ने रोकते हुए कहा कि दूध पीने से यात्रा खराब हो जाती है. इसके बाद घरवालों को आशंका हुई कि ये लोग पार्टी के आदमी नहीं हैं. ये लूटपाट करने आये हैं. इसके बाद डकैतों ने अपना असली रूप दिखाया और सभी घरवालों को एक कमरे में बंद कर गहने, रुपये व मोबाइल फोन समेत लाखों के कीमती सामान लूट कर भाग गये.

रात में ही पहुंची पुलिस, जांच के नाम पर की खानापूर्ति : लूटपाट के बाद जाने के दौरान डकैतों ने शैलेंद्र कुमार वर्मा से घर के मेन गेट में लगे ताले की चाबी नहीं मांगी. डकैतों ने अपने पास से चाबियों का एक गुच्छा निकाला और उससे मेन गेट का ताला खोल कर घर से बाहर निकल गये. भागने के दौरान डकैतों ने शैलेंद्र वर्मा व उनके पड़ोसी शशिभूषण पांडेय के घरों के मेन गेट को बाहर से लगा दिया. इसके बाद शैलेंद्र के घरवालों ने दूसरे मोबाइल फोन से पड़ोसी को घटना की जानकारी दी, तब जाकर उनके घर का दरवाजा खुला. इसके बाद शैलेंद्र वर्मा ने विष्णुपद थाने की पुलिस को लूटपाट की सूचना दी. देर रात करीब ढ़ाई-तीन बजे पैट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की. थोड़ी देर पुलिस वहां से चली गयी.

डॉग स्क्वाड के साथ पहुंचे एसएसपी : घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह एसएसपी मनु महाराज व सिटी एसपी रविरंजन
कुमार सहित डॉग स्क्वाड घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. एसएसपी ने नाराज होते हुए विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह से पूछा कि घटना की सूचना जब देर रात में ही मिल गयी थी, तो उन्हें क्यों नहीं बताया गया. अगर रात में ही तुरंत छापेमारी होती, तो डकैतों का कुछ न कुछ सुराग जरूर मिलता. एसएसपी को नाराज देख वहां मौजूद कई पुलिस पदाधिकारी आशंकित हो उठे. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें