गया: गया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में तीन ट्रेड एमआरटीवी (टेलीविजन व रेडियो मेकैनिकल), हॉस्पिटालिटी (आतिथ्य सत्कार) व कारपेंटर ट्रेड को छात्र की अरुचि के कारण बंद कर दिया गया है. संस्स्थान में हॉस्पिटालिटी ट्रेड आठ साल पहले शुरू किया गया था. शुरू में एक वर्षीय इस कोर्स की सभी 100 सीट फुल हो जाती थीं.
लेकिन, इस काेर्स को करनेवाले छात्रों के लिए रोजगार की व्यवस्था (प्लेसमेंट) नहीं होने कारण फिलहाल सीटें खाली ही रह जाती हैं. प्लेसमेंट को लेकर कुछ ऐसा ही हाल अन्य दो ट्रेडों की भी है.
इस कारण डायरेक्टर जेनरल ऑफ इंप्लायज ट्रेनिंग ने इन तीनों ट्रेडों को बंद कर दिया. हालांकि, अन्य ट्रेडों में सभी सीटें फुल हो जाती हैं. संस्थान में नामांकन के लिए राज्य स्तर पर प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती है. इसमें सफल विद्यार्थियों का ही नामांकन लिया जाता है.