गया: शहर के टिकारी रोड में गुरुवार को सैमसंग मोबाइल का स्टोर मोबाइल एक्सपो खुला. इसमें 990 रुपये से लेकर 47,900 रुपये तक रेंज के मोबाइल के 37 मॉडल उपलब्ध हैं. सैमसंग के एरिया बिजनेस मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्राहकों को उचित मूल्य पर खरीदारी करने की आजादी के साथ इसमें विश्वसनीयता है.
मोबाइल एक्सपो के निदेशक रंजन आर्या ने बताया कि उद्घाटन व दीपावली को ध्यान में रखते हुए मूल्यों में कमी व अनेक उपहार दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सैमसंग स्टोर से किस्त पर भी मोबाइल उपलब्ध कराया जायेगा.
इसके लिए क्रेडिट कार्य होना अनिवार्य होगा. सैमसंग के वितरक विनायक व अनिल भदानी आदि उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि मोबाइल एक्सपो में सैमसंग मोबाइल के अलावा कैमरा लैपटाप भी इसमें उपलब्ध होंगे.