गया: निगम के कर्मचारियों ने एक बार फिर हड़ताल पर जाने के संकेत दिये हैं. कई लंबित मांगों के पूरा नहीं होने से नाराज कर्मचारी नेताओं ने 15 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है.
गुरुवार को निगमकर्मियों ने बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व कर रहे सचिव अमृत प्रसाद ने कहा कि पितृपक्ष, दशहरा, दीपावली, छठ पर्व आदि त्योहारों में स्थायी दैनिक मजदूरों से काम कराया जाता है, लेकिन महीनों तक उनका पैसा नहीं दिया जाता.
इसके अलावा पारिवारिक पेंशन, मेडिकल सुविधा नहीं दिये जाने, वरदी की व्यवस्था नहीं किये जाने, अनुकंपा पर बहाली, 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता का भुगतान नहीं करने, टेंपो ड्राइवर का पद सृजत करने समेत कई अन्य मांग को लेकर नेताओं ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष हरे राम सिंह, संगठन मंत्री अशोक राम, मंत्री दीपक राम, बालकेश्वर भगत, लक्ष्मण सिंह समेत कई अन्य शामिल थे.