गया: शहर के ऐतिहासिक धरोहर राजेंद्र टॉवर को साफ -सुथरा रखने के लिए नगर निगम जल्द ही सराहनीय कदम उठाने जा रहा है. निगम टॉवर के सामने पुतला फूंकने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है.
नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर ने इसके संकेत दिये हैं. उन्होंने बताया कि राजेंद्र टॉवर शहर का ऐतिहासिक धरोहर है. इसकी सुरक्षा व संरक्षण निगम के कर्तव्यों में शामिल है.
उन्होंने कहा कि वह जल्द ही टॉवर के सामने पुतला फूंकने पर रोक लगाने के संबंध में आदेश जारी करने वाले हैं. इसकी सूचना संबंधित थाने के साथ-साथ जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को दे दी जायेगी. उन्होंने कहा कि टॉवर के पास पुतला फूंकने से काफी धुआं निकलता है और इससे टॉवर गंदा होता है. साथ ही आसपास भी गंदगी फैल जाती है.